Indian Navy में नौकरी करने का बेहतरीन मौका, 10वीं पास करें Apply

इंडिया नेवी में नौकरी करने का एक सुनहरा अवसर है। भारतीय नौसेना ने नेवल शिप रिपेयर शिपयार्ड में वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 300 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बता दें कि इसके जरिए मशीनिस्ट, प्लंबर, पेंटर, टेलर, वेल्डर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन जैसे पदों को भरा जाएगा।

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही नेवल डाक यार्ड में अप्रेंटिस किया होना चाहिए। अंग्रेजी का ज्ञान होना भी आवश्यक है। आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसका आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा, बिना भेजें उम्मीदवार के फर्म को रद्द कर दिया जाएगा।

“THE COMMODORE SUPERINTENDENT (FOR Oi/C RECRUITMENT CELL), NAVAL SHIP REPAIR YARD (PBR), POST BOX NO. 705, HADDO, PORT BLAIR – 744102”, SOUTH ANDAMAN”

बता दें कि कुल 300 वैकेंसी में मशीनिस्ट के 16 पद, प्लंबर/पाइप फिटर के 8 पद, पेंटर के 7 पद, टेलर के 6 पद,वेल्डर (गैस व इलेक्ट्रिक के 20 पद, मैकेनिक एमटीएम के 7 पद, वेल्डर (गैस व इलेक्ट्रिक) शिप फिटर के 3 पद, शीट मेटल वर्कर 1 पद, वहीं इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (रेडियो फिटर, इलेक्ट्रिक फिटर, कंप्यूटर फिटर) के 33 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (गायरो/मशीनरी कंट्रोल फिटर ) के13 पद, इलेक्ट्रिशियन के 29 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 8 पद, फिटर के 37 पद, मैकेनिक डीजल के 42 पद, रेफ्रीजेटर और एसी मैकेनिक के 11 पद, शीट मेटल वर्कर के 18 पद, कारपेंटर के 33 पद, मैसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) के 7 पद जबकि इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 1 पदों को भरा जाएगा।

Join Us

Leave a Comment