भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। दूसरे दिन के लंच तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे। लंच के बाद भारत की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और मैच 15 रनों के अंदर भारत ने 4 विकेट गंवा दिया है।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अलग से पहले ही 36 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने थे। इंग्लैंड की टीम 65.4 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हुई थी। पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। फिलहाल लोकेश राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड के 183 रन के जवाब में भारतीय टीम अभी 58 रन पीछे है। राहुल ने 12वीं टेस्ट फिफ्टी लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में 5 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है।
पहले दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जो रूट के अलावा अन्य इंग्लिश क्रिकेटर भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए थे। जिसमें चार बल्लेबाज शून्य पर भी आउट हुए थे। जसप्रीत बुमराह के खाते में सबसे ज्यादा 4 विकेट, मोहम्मद शमी के 3, शार्दूल ठाकुर के 2 और मोहम्मद सिराज के खाते में 1 विकेट आए थे।