भारत और श्रीलंका के बीच ओडीआई श्रृंखला शुरू हो गई है. श्रृंखला के पहले पहले मैच में टीम इंडिया की ओर से पृथ्वी शॉ टीम ने ओपनिंग में तेज पारी खेलते हुए सबको हैरान कर दिया. इसके बाद उनकी इस पारी की हर जगह चर्चा पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए उन्हें इस इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
पृथ्वी शॉ तेज पारी के बदौलत श्रीलंकाई टीम शुरुआती 5 ओवर में ही पूरी तरह मैच से बाहर हो गई. भारत के पूर्व वबल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पृथ्वी शॉ की इस तेज पारी पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है. पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी के लिए कहा जाता है कि उनमें तेंदुलकर, सहवाग और लारा की झलक दिखती है.
सहवाग का ट्वीट
पृथ्वी शॉ के तेज पारी के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए उन्होंने अपनी, ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर की एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘पहले 5.3 ओवर में हमारा जलवा रहा.’ इससे पहले भारत के कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है.
Pehle 5.3 overs hamara Jalwa raha. pic.twitter.com/5swBtpOWD9
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 18, 2021
भारत ने श्रीलंका को हराया
भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 7 विकेटों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए. भारत ने 263 रनों का लक्ष्य महज 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए. ईशान किशन ने 59 रनों की पारी खेली और पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर तेज 43 रन बनाए.