बिहार में फिल्म बनाने की प्रक्रिया और आसान होंगी। फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को शानदार सुनाई मिले इसके लिए सरकार अपने स्तर से पहल करेगी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की समीक्षा मीटिंग में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने यह बातें कहीं। सीएम नीतीश ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर कई पहल किए गए हैं। राजगीर में फिल्म सिटी बन रहा है और नवादा में शेखोदेवरा को डेवलप किया गया है।
क्रीम साइड के लिए प्राकृतिक एवं पहाड़ों जगह पर सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। उन्होंने समीक्षा मीटिंग में मौजूद अफसरों को यह आदेश दिया कि फिल्म निर्माताओं को शानदार सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिससे यहां फिल्म निर्माण में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। प्रदेश में फिल्म निर्माण से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगी ही इसके साथ ही लोक कलाकारों को अवसर भी मिलेगा। रोजगार के नए मौके पैदा होंगे।
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री प्रदेश में खेलों के विकास की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि इस दिशा में कई पहल किए गए हैं। खिलाड़ियों को तत्काल सम्मान और नकद पुरस्कार देकर उन्हें नवाजा जा रहा। सरकारी सेवाओं में उनकी बहाली हो रही। उन्हें अच्छा खान-पान के साथ ही शानदार ट्रेनिंग की सुविधा मिल रही। सभी अंचलों में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति के संबंध में एक प्रेजेंटेशन के जरिए विस्तार रूप से जानकारी दी।