Google Find My Device Network: Google ने आखिरकार खोए हुए डिवाइस को ट्रैक करने के लिए फाइन्ड माइ डिवाइस नेटवर्क को लॉन्च किया है। Google द्वारा फाइन्ड माइ डिवाइस नेटवर्क के लिए पिछले साल घोषित किया गया था, उसके बाद से लगातार इसकी टेस्टिंग की जा रही है। पिछले सप्ताह प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फाइन्ड माइ डिवाइस नेटवर्क जल्द ही लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। फाइन्ड , एपल का फाइंड माय एप की तरह, मोबाइल और अन्य स्मार्ट उपकरणों का ट्रैक करेगा।
एंड्रॉयड यूसर्स को मिलेगा लाभ।
Google Find My Device Network का लॉन्च गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया है। गूगल फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क, जो पहले अमेरिका और कनाडा में शुरू हुआ था, अन्य देशों में भी अपडेट हो रहा है। गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि फाइन्ड माइ डिवाइस नेटवर्क आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस को सुरक्षित और आसानी से खोजने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: ओला ने पेश किया खुद से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखिए इस स्कूटर के शानदार फीचर्स।
Find My Device Network ऑफलाइन मोड में भी करेगा काम।
डिवाइस के ऑफलाइन मोड में डिवाइस को ट्रैक करने मे आमतौर पर सबसे बड़ी समस्या होती है। Google Find My Device Network के साथ Google ने इस समस्या का हाल निकाल लिया है। गूगल ने बताया कि Google Find My Device Network से जुड़े डिवाइस को ट्रैक करने के लिए डिवाइस को इंटरनेट से जुड़ा होना आवश्यक नहीं है। Pixel 8 और Pixel 8 Pro धारकों को फोन बंद होने के बाद भी फोन को ट्रैक किया जा सकेगा। पिक्सल के अलावा जल्द ही अन्य कंपनियों के फोन और गैजेट भी इसे सपोर्ट करेंगे।