Gold Price In 1959 : वर्ष 1959 में सोने की कीमत इतनी कम थी कि जान कर आपको नही होगा विश्वास, देखें रेट।

Gold Price In 1959 : किसी भी व्यक्ति के लिए आजादी के समय में सोने की कीमत का अनुमाम लगा पाना मुश्किल है। आपके अनुमान के लिए बता दें कि आज के वर्तमान समय में एक ग्राम सोना इतना महंगा है उतने रुपये में आजादी के समय लोग उतने ही पैसे में इतना ज्यादा सोना खरीद सकते थे कि आप जान कर चौक जाएंगे।

Gold Price In 1959 जान कर चौक जाएंगे आप।

आजादी के समय सोने की कीमत क्या थी, इसका अनुमान लगाना किसी भी व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल है। इस वर्तमान समय में एक ग्राम की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि आजादी के समय के लोग उतने ही पैसे में 100 ग्राम से अधिक सोने की खरीदारी कर सकते थे। इसी बीच सुनार की दुकान का एक पुराना बिल काफी सुर्खियों में है। इस चालान में आजादी के समय की सोने की कीमत दिखाई गई है। इस बिल (Gold Price In 1959) की बात करें तो यह बिल वर्ष 1959 का है जिसमें सोने की कीमत 113 रुपए थी। यह बिल महाराष्ट्र के पुणे का है जिसपर दुकान का भी नाम उल्लेखनीय है।

यह भी पढ़ें: Electric Cycle Kit से अपने सामान्य साईकल को बनाइए इलेक्ट्रिक साईकल, देखें खर्च और किट के साथ मिलने वाले फीचर्स।

वायरल हो रहे बिल के ऊपरी हिस्से में मैसर्स वामन निम्बाजी अष्टेकर का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही जन्मतिथि का भी जिक्र है जिसपर 03 मार्च 1959 लिखा हुआ है। टैक्स गुरु डॉट इन से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 1959 में सोने की कीमत (Gold Price In 1959) 113 रुपये थी। इस चालान में सोने की खरीदारी का जिक्र है जिसकी कीमत 621 रुपये और 251 रुपये है।

चाँदी की कीमत भी थी काफी कम।

सोने के अलावा बिल में चांदी की खरीदारी का भी जिक्र है। इस चालान की कुल कीमत 909 रुपये बताई गई है। आजादी के समय सोने की कीमत का जिक्र करते हुए इस पुराने चालान को देखकर लोग दंग रह गए परंतु यह स्पष्ट नहीं था कि आजादी के समय सोने की कीमत इतनी कम भी होती थी। आज के वर्तमान समय की तुलना में सोने की कीमत 524 गुना कम थी।

Join Us

Leave a Comment