Electric Cycle Kit से अपने साधारण साईकल को भी बनाइए इलेक्ट्रिक साईकल, देखें खर्च और किट में मिलने वाले फीचर्स।

Electric Cycle Kit : वैसे तो आप सभी को मालूम होगा कि विगत कई सालों से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ता जा रहा हैं। जिस वजह से व्यक्तियों में इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने की इच्छा हैं, पर उसका दाम अधिक होने के वजह से खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक अलग विकल्प उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि मार्केट में एक ऐसा Electric Cycle Kit किट आया हैं। जो आप सामान्य साइकिल से इलेक्ट्रिक साइकिल में परिवर्तन कर सकतें हैं।

दरअसल, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसी ही Electric Cycle Kit के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप लगभग 5-6 हज़ार के प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं। यह किट सिंगल चार्ज में 35 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करेगी। साथ ही 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। आइए, इस इलेक्ट्रिक साइकिल किट से जुड़ी ख़बरें और विस्तार पूर्वक जानते हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ष 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत इतनी कम थी कि कीमत जान चौक जाएंगे आप।

Electric Cycle Kit में मिलेगा 350 वाट का मोटर।

आपको मालूम हो, कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल किट में 16 मानकों पर प्रमाणित 250 वाट का BLDC मोटर दिया गया हैं। जो एक सामान्य साइकिल में किट होने के बावजूद करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति प्रदान करेगी। इसके अलावा यह किट करीब 180 किलोग्राम तक का भार ले कर चल सकता हैं।

Electric Cycle Kit के इक्विपमेंट।

वहीं, इस Electric Cycle Kit के साथ अनेक Equipments दिए गए हैं। जो साधारण साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में परिवर्तित करने का कार्य करता है। इसमें मोटर, बैटरी, बैटरी फिट स्टैंड, ब्रेक, ब्रेक तार, पैदल एसिस्ट, LED हेडलाइट, छोटा-सा स्क्रीन डिसप्ले, अन्य तार, हॉर्न जैसी कई उपकरण दिए गए हैं। जो एक सामान्य साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में चंद घंटों में बदल देता हैं। हम आपके लिए अमेज़न वेबसाइट से एक इलेक्ट्रिक साइकिल किट का एक विकल्प ले कर आये हैं जिसे खरीदने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

Join Us

2 thoughts on “Electric Cycle Kit से अपने साधारण साईकल को भी बनाइए इलेक्ट्रिक साईकल, देखें खर्च और किट में मिलने वाले फीचर्स।”

Leave a Comment