Free Aadhaar Update: भारत में हर नागरिक की पहचान के लिए आधार कार्ड काफी अहम दस्तावेज है। हर तरह के सरकारी और दूसरे सेवाओं में यूज में आने वाले आधार कार्ड में आवश्यक बदलाव को लेकर यूआईडीएआई यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक खास सुविधा दे रहा है। UIDAI ने लोगों को आधार कार्ड को फ्री में ऑनलाइन अपडेट करने की परमिशन दी है। सामान्य रूप से आधार डिटेल्स को अपडेट करने के लिए 50 रुपए का मामूली चार्ज देना पड़ता है।
Free Aadhaar Update का केवल 14 जून तक अवसर।
बता दें कि सुविधा केवल 14 जून तक ही मिलेगी। UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से फ्री में आधार डिटेल्स अपडेट की जा रही हैं। इससे जुड़ा पूरा प्रकिया, आप कैसे फ्री (Free Aadhaar Update) में अपने आधार कार्ड में आवश्यक बदलाव करवा सकते हैं। यह मुफ्त सुविधा myAadhaar वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी। आप किसी भी आधार सेंटर पर जाकर अपडेट करवाते हैं तो इसके लिए चार्ज के रुप में 50 रुपए देना होगा।
ये भी पढ़ें: लांच हो गया सरकारी स्टोव, बिना रसोई गैस के ही बनेगा खाना, जानें इस स्टोव की कीमत और इसके फीचर्स।
Free Aadhaar Update में ये जानकारियां होंगी अपडेट।
यूआईडीएआई विशेष रूप से उन आधार पर आवासीय पता, पहचान पत्र जैसे कागजात को अपडेट कर रहा है, जिन्हें जारी लगभग 10 वर्ष या इससे पहले ही निर्गत किया गया था। इसका
उद्देश्य है कि आधार कार्ड धारकों को अच्छी सुविधाओं का फायदा मिल सके। UIDAI ने साफ तौर पर बताया कि इसके तहत केवल पहचान पत्र व एड्रेस प्रूफ ही मुफ्त में अपडेट होंगे।
बता दें कि 14 जून तक यह जानकारी अपडेट नहीं हुई तो बाद में 100 रुपये से अधिक चार्ज देना होगा। आधार कार्ड पर जन्मतिथि, नाम और जेंडर मुफ्त में अपडेट नहीं होगा। वहीं, आवासीय पता और पहचान के रुप में कौन से प्रुफ स्वीकार होंगे, इसकी पूरी सूची UIDAI की पोर्टल पर उपलब्ध है।
Free Aadhaar Update MyAadhaar से ऐसे करें।
- UIDAI की पोर्टल पर “अपडेट आधार” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर व आधार नंबर दोनों को क्लिक करें।
- इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और डॉक्यूमेंट को अपडेट का विकल्प चुनकर वेरिफाई करें।
- ड्रॉप सूची में एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ को स्केन कर इसे अपलोड करें।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर को यदि चाहते है ठीक करना तो कभी न करें ये गलतियां, इन 5 गलतियों से होगा नुकसान।
आधार अपडेट के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को 14 अंकों का URN नंबर प्राप्त होगा। इस URN नंबर के माध्यम से आवेदक अपने आधार अपडेट की स्थिति जान सकेंगे। आवेदन के बाद 15 दिनों के कार्य दिवस में आधार अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।