Force Citiline 10 Seater Car: भारत में सामान्य तौर पर 6 सीटर और 7 सीटर कारों की सर्वाधिक बिक्री होती है। लेकिन जिनकी फैमिली बड़ी है या 6-7 से ज्यादा चलाते हैं वैसे लोगों का काम इन गाड़ियों से नहीं चल पाता। ऐसे लोगों के लिए फोर्स मोटर्स किफायती कीमत पर 10 सीटर कार लेकर आई है। फोर्स मोटर्स ने इस कार को Force Citiline नाम दिया है। फोर्स मोटर द्वारा लांच की गई इस कार में सभी सीट फ्रंट फेसिंग है, यानी सभी लोग इस कार में आगे की तरफ फेस करके बैठ सकेंगे।
Force Citiline 10 Seater Car का डिज़ाइन।
फोर्स मोटर्स की 10 सीटर कार का डिजाइन फोर्स गुरखा’ से मिलता जुलता है। इस कार में बैठने के लिए कुल 4 पंक्तियां हैं जिसमें ड्राइवर के अलावा 9 लोग आसानी से बैठ सकेंगे। अगर हम बाद 7 सीटर कार की करें तो इसमें ड्राइवर समय 7 लोगों को बैठने के लिए 3 पंक्तियां होती हैं। इस कार के सीटिंग डिजाइन की बात करें तो पहली पंक्ति में 2 लोग दूसरी पंक्ति में 3 लोग तीसरी पंक्ति में 2 और चौथी पंक्ति में 3 व्यक्ति आसानी से बैठ सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Fossibot है घूमता-फिरता पावर स्टेशन जो कई फीचर्स से लैस, जानिए खुबियां और कीमत।
Force Citiline 10 Seater Car का साइज।
Force Citiline 10 Seater Car आकार में काफी बड़ी है, इसकी लंबाई 5120 मिमी चौड़ाई 1818 मिमी और ऊंचाई 2027 मिमी है वही व्हीलबेस की बात करें तो 3050 मिमी इसका व्हीलबेस है। इस कार्य का ग्राउंड क्लीयरेंस 191 मिलीमीटर है। इस कार का फ्रंट व्यू टाटा की चर्चित कार टाटा सुमो की तरह मालूम पड़ता है।
Force Citiline 10 Seater Car का इंजन।
चलिए अब Force Citiline 10 Seater Car के इंजन की चर्चा करते हैं इस कार में 2.6 लीटर का दमदार डीजल इंजन मिलता है यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ साथ आता है। इंजन 91 हॉर्सपावर की है जिससे 250NM का टार्क प्राप्त होता है। इस कार्य में आपको 63.5 लीटर का क्योंकि टाइम मिलेगा। इस कार के वजन की बात करें तो इसका कुल वजन 3140 किलोग्राम है।
ये भी पढ़ें: Bihar Shikshak Bharti का 1.70 लाख पद पर जारी हुआ Notification, इस तारीख को होगी BPSC TRE परीक्षा।
Force Citiline 10 Seater Car के फीचर्स और कीमत।
इस कार में कंपनी ने बहुत सारे आधुनिक फीचर्स दिए हैं, आपको इसमें सेंट्रल लॉक पावर विंडो मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट बॉटल होल्डर और सामान रखने में सुविधा को ध्यान में रखते हुए लास्ट सीट फोल्डिंग टाइप दी गई है। पार्किंग में सुविधा हो इसके लिए कंपनी द्वारा इस कार में रियल पार्किंग सेंसर भी दिया गया है साथ ही इस कार में पावरफुल डुअल AC भी दिया गया है। अगर इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.5 लाख रुपए है। इस कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।