बिहार में फ़िल्म सिटी बनने का सपना पूर्ण होने वाला हैं। इसके निर्माण से बिहार की प्रतिभा को बिहार में निखरने, और हर स्तर पर चमकने का मौका मिलेगा। बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण पर 150 करोड़ की लागत आएगी और इसका निर्माण 20 एकड़ में होगा।
फिल्म सिटी शूटिंग माले के साथ फिल्म निर्माण के लिए तमाम संरचनाएँ बनेंगी। प्रदेश में फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग पर मिलेगी विशेष अनुदान और स्थानीय कलाकारों युवाओं को हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
बता दें कि राजगीर में फिल्म सिटी निर्माण का काफी तेजी से जारी है। इसके लिए प्रखंड ठेरा, पिलखी और मोरा गांव में तकरीबन 360 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो गया है। कला, संस्कृति और युवा विभाग के एक अफसर ने बताया कि नई तकनीक से लैस फिल्म सिटी 20 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण किया जाएगा। जिसमें ऑफिस, स्टूडियो सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी।