FB Insta Blue Tick: हाल ही में मेटा ने यूजर्स के लिए पेड वेरिफाइड बैज की फैसिलिटी की घोषणा की है। इंडिया में रहने वाले इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स के लिए इस फैसिलिटी की घोषणा 7 जून को ही किया गया था। यदि आप भी मेटा के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक का यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है। इस खबर में इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर वेरिफाइड बैज लेने का प्रोसेस बता रहे हैं।
FB Insta Blue Tick के लिए क्या है एलिजिबिलिटी?
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड टिक के लिए यूजर्स की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसके साथ ही, प्रोफाइल पर ब्लू टिक के लिए सरकारी प्रूफ की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ें: जिओ Airfiber के लांच होने के पहले ही Airtel की बढ़ गई टेंशन, यह है Launch डेट और इसके बेहतरीन फीचर्स।
FB Insta Blue Tick कैसे ले सकते हैं?
- इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर वेरिफाइड बैज (Insta FB Blue Tick) के लिए पहले ऐप को खोलें।
- ऐप खोलने के बाद एप्लीकेशन की सेटिंग में जाकर Settings > Accounts Center सेटिंग के बाद फिर अकाउंट सेंटर के विकल्प पर आना होगा।
- यहां Meta Verified विकल्प को चयन करें।
- मेटा वेरिफिकेशन के बाद यहां भुगतान के तरीके को चयन करना होगा।
इसके बाद ऑथेंटिकेशन के लिए डिस्प्ले पर दिए गए प्रकिया को भी फॉलो करना होगा। यहां यूजर्स अपनी सरकारी आईडी का यूज करें। ऑथेंटिकेशन पूरा होने के अलावा यूजर्स को उसके अकाउंट पर वेरिफाइड टिक दिखने लगेगा। बताते चलें कि किसी भी स्थिति में अगर इंस्टाग्राम या फेसबुक यूजर्स Meta Verified विकल्प को नहीं उपलब्ध है तो इसके लिए एप्लिकेशन को अपडेट करने की आवश्यकता होगी।
FB Insta Blue Tick के लिए कितने रुपये देने होंगे?
वेरिफाइड बैज (FB Insta Blue Tick) की प्राइस की बात करें तो एंड्रॉइड एवं आईओएस यूजर के लिए एक माह के प्लान की प्राइस 699 रुपये तय की गई है। बता दें कि मेटा भविष्य में वेब बेस्ड सब्सक्रिप्शन की फैसिलिटी लांच करने जा रहा है। इसके लिए मासिक प्लान की कीमत कुल 599 रुपये रखी जाएगी। मेटा ब्लू टिक बैज के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Instagram account