EV Charging Station: आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल ने मार्केट में धूम मचा दी है। इसको चलाने के लिए लोगों को जेब से अधिक खर्च नहीं करनी पड़ती है। ऐसे में गांवों से लेकर शहरों तक इसकी मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। गांवों में ई रिक्शा काफी ज्यादा संख्या में चलती है। ऐसे में ईवी चार्जिंग स्टेशन का व्यापार आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है।
EV Charging Station के लिए कितना लगेगा जगह?
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत के लिए आपको रोड किनारे 50 से 100 वर्ग गज का खाली प्लॉट का होना जरूरी है। आपके नाम पर यह खाली जगह हो सकती है या यह 10 सालों के लिए लीज पर भी हो सकता है। बताते चलें कि इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाते दौरान प्रदूषण नहीं होता है।
यह भी पढ़ें: Smallest EV Car: लांच हुई Tata Nano से भी छोटी New EV कार, फीचर्स और रेंज ऐसा की दीवाने हुए लोग…
कैसे करें शुरू करें EV Charging Station?
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए आपको कई जगह से अनुमति लेनी होती है। आपको अग्निशमन विभाग, वन विभाग और नगर निगम NOC लेना पड़ता है। चार्जिंग स्टेशन पर कारों के आने, पार्क होने और निकलने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा चार्जिंग स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं जैसे शौचालय, साफ पीने का पानी, हवा की फैसिलिटी, रेस्ट रूम और फायर एक्सटिंगविश होनी चाहिए।
EV Charging Station कितना होगा खर्च?
बताते चलें कि एक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने पर 40 लाख रुपये तक निवेश करना पड़ सकता है। इससे कम खर्च में भी इस बिजनेस को आप शुरू कर सकते हैं। अगर आप कम कैपिसिटी का चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे तो 15 लाख रुपये तक लागत हो सकता है। इस खर्च में जमीन से लेकर चार्जिंग प्वाइंट के स्थापित तक का खर्च शामिल है।
EV Charging Station से कितनी होगी आमदनी?
यदि आप 3000 किलोवॉट का चार्जिंग स्टेशन स्थापित करते हैं तो एक किलोवॉट पर 2.5 रुपये की कमाई होती है। इस लिहाज से एक ही दिन में 7500 रुपये तक सुलभता से कमा सकते हैं। यानी कि एक महीने में 2.25 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। वहीं तमाम खर्च निकालने के बाद सुलभता से आप इस व्यापार से डेढ़ लाख से लेकर 1.75 लाख रुपये तक महीने में कमा सकते हैं। हालांकि चार्जिंग स्टेशन की क्षमता विस्तार करने पर महीने के 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। टाटा पावर के साथ ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए यहां क्लिक कर इंक्वायरी ले सकते हैं.।