E-Rupee App: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पैसे के डिजिटल रूप ‘ई-रुपी’ को लीगल टेंडर बनाया गया है। बैंक नोट के बराबर ही इसकी वैल्यू है और पेपर करेंसी की तरह इसका डिजिटली उपयोग किया जा सकता है। इसके उपयोग के लिए आपको E-Rupee App की सहायता लेनी होगी इसका प्रोसेस हमने आगे इस आर्टिकल में स्टेप-बाय-स्टेप बता रखा है।
कौन E-Rupee का कर इस्तेमाल सकता है?
एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केंद्रीय बैंक के डिजिटल करेंसी ‘ई-रुपी’ को शुरू किया गया है और अभी क्लोजड यूजर समूह में चुनिंदा ग्राहकों के द्वारा सिर्फ कुछ लोकेशन पर इसका यूज़ हो रहा है। आने वाले वक्त में और ग्राहकों को जोड़ा जाएगा, जब इस बारे में आरबीआई से कोई जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: अब मात्र ₹395 में 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ में मिलेंगी अच्छी सुविधाएं।
कैसे करें E-Rupee का इस्तेमाल?
E-Rupee का इस्तेमाल बैंकों के डिजिटल वॉलेट से होता है। ई-वॉलेट के माध्यम से ई-रुपी यूजर पैसे का पेमेंट डिजिटली कर सकता है। इसमें क्यूआर की फैसिलिटी मिलती है, जिसकी मदद से ट्रांजैक्शन करना आसान और सुविधायुक्त हो जाता है।
कैसे E-Rupee के लिए रजिस्ट्रेशन करें?
वर्तमान में इसका ट्रायल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जा रहा है। इस वजह से बैंक के द्वारा रिक्वेस्ट भेजने के बाद आप इसके लिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं। इसके लिए बैंक के द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर पर ‘ई-रुपी’ इस्तेमाल करने का आग्रह भेजा जाता है। इसे स्वीकार करते हैं तब आपको क्लोजड यूजर ग्रुप में शामिल कर लिया जाता है।
E-Rupee App का रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस।
- आप E-Rupee App डाऊनलोड करने के लिए गूगल प्ले ‘ई-रुपी’ सर्च करें।
- इसके बाद मोबाइल E-Rupee App पर नियम व शर्तें पढ़कर मांगे गए परमिशन को स्वीकृति देनी है और फिर पंजीकरण पर दर्ज करें।
- तब आपको बैंक के साथ रजिस्टर्ड सिम चयन करना होगा। इसके बाद एमएमएस के माध्यम से सिम वेरिफिकेशन होगा।
- फिर सेट ऐप पिन पर क्लिक करें और डिवाइस पासवर्ड (फिंगरप्रिंट, पिन और फेस अनलॉक ) के ऑथेंटिकेट करना होगा।
- फिर नाम दर्ज करें और ‘Choose Wallet’ पर दर्ज करें।
- इसके बाद वॉलेट पिन सेट करें।
- तब ‘Wallet Address’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद बैंक अकाउंट का चयन करें।
- तब डेबिट कार्ड की जानकारी भरनी होगी और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: पुरानी मोटरसाइकिल के बदले लें जाएं नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने जारी किया ऐलान।
E-Rupee App के वॉलेट में कैसे एड करें पैसे?
- सबसे पहले होम पेज ऐप पर जाएं ‘Load’ पर क्लिक करें।
- फिर राशि और नोट का चयन करें। अब ‘Load Digital Rupee’पर क्लिक करें।
- अब आप यूपीआई या अन्य माध्यम से इसमें पैसा जोड़ सकते हैं।
उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर E-Rupee App इंस्टॉल कर और रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं साथ ही इसके वॉलेट में पैसा ऐड करने की प्रक्रिया भी हमने इस आर्टिकल में बता रखी है। E-Rupee के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Ola sackutar lini h but activa ki wapsi b h kya sar
OLA ke custumer support se bat kr ligye.