CTET July Notification: सीटेट परीक्षा जुलाई 2023 के सूचना का इंतजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। सीटेट जुलाई 2023 की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुड न्यूज़ दिया है। सीटेट परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवार KVS और एनवीएस परीक्षा संस्थाओं की बहाली में शामिल होते हैं। इसके साथ ही यूपी के शिक्षक बहाली के लिए भी मान्य होता है। ऐसे में शिक्षक बहाली के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा को क्लियर करना अत्यंत जरूरी है। सीटेट सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम हो गई है।
इस परीक्षा में कौन होगा शामिल?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। टीचर ट्रेनिंग पूरा करने के बाद शिक्षक अभ्यर्थी इस पात्रता परीक्षा को क्लियर कर राजकीय और केंद्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकते हैं। शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है। ऐसे में अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी (CTET July Notification) होने का इंतजार रहता है ताकि वह इसे क्लियर कर शिक्षक बनने के लिए एलिजिबल हो सके।
इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षक अभ्यार्थियों के लिए बड़ा अपडेट! जाने, सिलेबस और नोटिफिकेशन डेट।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
सीटेट जुलाई 2023 (CTET July Notification) के एप्लीकेशन प्रोसेस की बात करें तो कभी भी सीबीएसई आवेदन प्रक्रिया के लिए पोर्टल खोल सकता है। जानकारी आ रही है कि सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा के संदर्भ में कभी भी घोषणा हो सकती है। ऐसे में उन तमाम उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो जाएगा, जिन्हें सीटेट अधिसूचना का इंतजार है। परीक्षा का आयोजन जुलाई से अगस्त के बीच होगा और आवेदन प्रक्रिया अप्रैल के आखिरी सप्ताह से शुरू हो सकती है जो कि मई तक चलेगी।
सीटेट परीक्षा में इस बार कितने उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल?
सीटेट परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बार अगर सीटेट द्वारा नोटिफिकेशन (CTET July Notification) जारी होता है तो इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 25 से 30 लाख तक हो सकती है। पिछली बार भी यह संख्या काफी अधिक थी। तकरीबन 32 लाख छात्र सीटेट परीक्षा में शामिल हुए थे। अनुमान है कि इस बार भी हजारों की संख्या इतनी ही रह सकती है। इसकी वजह से शिक्षक बहाली में तगड़ी कंपटीशन देखने को मिल सकता है।