बिहार और झारखंड को संपर्क स्थापित करने वाले भागलपुर-गोड्डा मार्ग पर पंजवारा के नजदीक चीर नदी पर फोरलेन पुल का निर्माण शुरू हो गया है। इस पुल के निर्माण होने से आवागमन आसान हो जायेगा। पुल निर्माण का काम हरि कंस्ट्रक्शन एंड एसोसिएट को दिया गया है।
बता दें कि 40 करोड़ की लागत से यह पुल का जून 2023 तक निर्माण पूरा हो जाएगा। हालांकि, एग्रीमेंट के मुताबिक उच्च स्तरीय इस को तैयार करने के लिए एजेंसी को 24 महीने का समय दिया गया है। लेकिन, ठेकेदार के भरोसे के आधार पर एनएच विभाग के अफसर 18 माह में निर्माण पूरी करने की बात कह रहे हैं।
वहीं, मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी फोरलेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण अब काफी तेजी से हो रहा है। कई जगहों पर निर्माण कार्य में सुस्ती देखी है लेकिन बरसात के दिनों में निर्माण कार्य ठप हो गया। अब तेज गति से इसका निर्माण कार्य पूरा होता दिख रहा है। मुंगेर से मुर्गा चौक के बीच यह सिर्फ और पैकेज में बनाई जा रही है और फिलहाल पुलिया निर्माण का काम हर जगह काफी तेजी से चल रहा है।
छोटी पुलिया निर्माण का काम आधा से ज्यादा हो चुका है जबकि बड़ी पुलिया निर्माण का काम फिलहाल बाकी है। जिन इलाकों में जलजमाव की दिक्कत है वहां फ्लाई ऐश से उस इलाके को भरने का काम जारी है। पिछले कुछ महीने बारिश के चलते निर्माण कार्य ठप रहा। गंगा किनारे के इलाकों में बाढ़ के वजह से काम बंद कर दिया गया था। अब पुनः उन जगहों पर काम शुरू हो गया है।