बिहार के राजधानी पटना हवाईअड्डे पर पैरेलल टैक्सी ट्रैक का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इसका निर्माण पूर्ण होने के पश्चात रनवे पर लैंड होने के पश्चात अगले मिनट ही फ्लाइट इस पर आ जायेगा तथा रनवे जल्द खाली होगा। इससे प्रत्येक दो मिनट के अंतराल पर फ्लाइट उतर सकेंगे, जबकि फिलहाल लैंडिंग के बाद फ्लाइट के रनवे से होकर ही पार्किंग बे तक आने के वजह से हर एक लैंडिंग के बाद तीन-चार मिनट तक रनवे बिज़ी रहता है एवं पांच मिनट से कम अंतराल पर टेक ऑफ और लैंडिंग संभव नहीं हो पाता है।
बता दें कि टैक्सी ट्रैक की लंबाई 1400 मीटर होगा, जो रनवे से पार्किंग बे तक जुड़ेगा। यह 30 मीटर चौड़ी होगी। इसमें 23 मीटर विमानों के आवाजाही हेतु ट्रैक और दोनों ओर साढ़े तीन मीटर का सोल्डर होगा, जिसमें लाइट लगेंगी। 22 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण जारी है।
ट्रैक निर्माण कार्य से संबंधित एक वरीय अफसर ने जानकारी दी कि ट्रांसपोर्ट कांप्लेक्स से मिली 2.5 एकड़ भूमि के पूर्ण रुप से खाली नहीं होने और नजदीक में ही बीएमपी के एक प्लस टू स्कूल होने के वजह से फिलहाल टैक्सी ट्रैक निर्माण में थोड़ी बाधा आ रही है, जिससे उसकी रफ़्तार सुस्त है। लेकिन, इसको शीघ्र ही दूर कर निर्माण कार्य की रफ्तार तेज की जायेगी और जुलाई तक यह पूर्ण होगा।
उधर, आइसोलेशन पार्किंग बे का निर्माण प्रारंभ हो गया है। यह दूर दूसरे छोर पर सामान्य पार्किंग से बनाया जा रहा है। यहां असमाजिक तत्वों के द्वारा विमान में बम रखने की संभावना की स्थिति में उसकी जांच हो सकेगी और किसी दुर्घटना की स्थिति में पार्किंग में लगे दूसरे विमान उससे प्रभावित नहीं होंगे। इसे जुलाई माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके साथ ही रनवे को पुनः बिछाने का कार्य होगा। पैरेलल टेक्सी ट्रैक और इनके निर्माण पर टोटल 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे।