आम आदमी की तरह निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल्द शुरू हो सकता है जनता दरबार

दिल्ली एम्स से आंखों का आपरेशन करा कर लौटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री काफी सक्रिय दिख रहे है. आज के दिन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना का जायजा लेने निकले. इस दौरान मुख्यमंत्री बिना काफ़िले के आम आदमी की तरह जायजा लेते नजर आए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास से कार से निकले और बेली रोड, इनकम टैक्स अपने आवाज वापस लौट गए। इस दौरान नीतीश कुमार ने सचिवालय संवाद में नए बन रहे जनता दरबार का जायजा लिया. साथ ही इससे जुड़े कई दिशा निर्देश उन्होंने अफसरों को दिया. सूत्रों के माध्यम से मिल रही जानकारी के अनुसार यह कहा जा रहा है मुख्यमंत्री जल्द जनता दरबार शुरू करेंगे।

मुख्यमंत्री बीते 30 जून को दिल्ली से आंखों का आपरेशन कराकर लौटे हैं. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इसके बाद भी दिल्ली से लौटने के चौथे दिन बाद ही मुख्यमंत्री शहर में निकल पड़े. आपरेशन की वजह से वे इन दिनों काला चश्मा लगाते हैं. दिल्ली जाने से पहले वे कोरोना को लेकर भी शहर का जायजा लेते रहे. हालांकि उनके साथ उनका काफिला नहीं था।

Join Us

Leave a Comment