Check CIBIL Score: गूगल पे और पेटीएम पर आसानी से आप चेक कर सकते हैं अपना CIBIL स्कोर, यह है तरीका।

How to Check CIBIL Score: देश भर स्मार्टफोन और इंटरनेट तक आसानी से पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ जिस तरह से ऑनलाइन पेमेंट का तेजी से प्रचलन बढ़ा है ऐसे में लोगों कैश लेनदेन की बदले ऑनलाइन लेनदेन करना काफी पसंद करते हैं। ऑनलाइन लेनदेन के लिए तरह-तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन अप उसे किए जाते हैं जिसमें अधिकांश तौर पर को पेटीएम और गूगल-पे का उपयोग कर रहे हैं। अब इस ऐप के माध्यम से अपना सिबिल स्कोर आसानी से चेक (Check CIBIL Score) कर सकते हैं।

Check CIBIL Score on Paytm and Google Pay.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिविल स्कोर आजकल के टाइम में काफी महत्वपूर्ण फैक्टर है जो आपके विगत समय में किए गए फाइनेंशियल लोन को लेने और उन्हें समय से चूकने के संदर्भ में एक स्कोर है, जिसे आप ऑनलाइन गूगल पे और पेटीएम ऐप पर आसानी से चेक (Check CIBIL Score) कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अपने क्रेडिट स्‍कोर को अगर आप चाहते है बढ़ाए रखना तो भूल से भी न करें ये गलती।

Check CIBIL Score: जाने कैसा है आपका सिबिल स्कोर।

सिबिल (CIBIL) का फुल फॉर्म क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (Credit Information Bureau (India) Limited). सिबिल स्कोर का रेंज 300 से 900 के बीच होता है। किसी व्यक्ति का स्कोर 650 से कम हो तो उसे खराब सिबिल स्कोर माना जाता है उसी प्रकार 650 से लेकर 699 तक सिबिल स्कोर ठीक माना जाता है और 700 से लेकर 750 तक से स्कोर अच्छा और इससे ऊपर का सिबिल स्कोर सबसे बेहतरीन माना जाता है। आपका सिबिल स्कोर जितना बेहतर होगा आपके लिए लोन मिलना उतना ही आसान हो जाता है।

Check CIBIL Score on payment App.

अगर आपको नहीं पता कि पेटीएम और गूगल पे के माध्यम से सिबिल स्कोर कैसे चेक करते हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है हम आपको बताने जा रहे हैं कि पेटीएम और गूगल पे के माध्यम से आप अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक कर सकते हैं।

Check CIBIL Score on Paytm.

  • अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप ओपन करें।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करके लोन एंड क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाएं।
  • यहां आपको ‘Free Credit Score’ ऑप्शन मिलेगा, उसपर टैप करें।
  • अब आपको सिबिल स्कोर दिखने लगेगा।

यह भी पढ़ें: गूगल पे अब अपने ग्राहकों को दे रहा मात्र 5 मिनट में Loan, अब सीधे आपके खाते में आएगा पैसा, जानिए प्रोसेस।

Check CIBIL Score on Google Pay.

  • सबसे पहले Google Pay ऐप्लीकेशन को ओपन करें।
  • अब मेन पेज पर मनी टैब वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नीचे की तरफ ‘चेक योर सिबिल स्कोर’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना नाम एंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आईडी वेरिफाई करके आगे बढ़ना होगा।
  • पहचान वेरिफाई होने के बाद आपको अपना सिबिल स्कोर पता चल जाएगा।

ऊपर दिए गए मेथड का उपयोग कर आप गूगल पर और पेटीएम के माध्यम से आप अपना सिविल स्कोर पता (Check CIBIL Score) कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सिविल के आधिकारिक वेबसाइट पर भी विकसित कर सकते हैं उसके लिए आप यहां क्लिक करें।

Join Us

Leave a Comment