BSNL Yearly Recharge: सरकारी टेलीकॉम पुरवा ईयर कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए कम पैसे में अच्छे बेनिफिट्स वाले प्लान (BSNL Yearly Recharge) लांच करती रहती हैं, जो बाजार में अन्य कंपनियों को टक्कर देती है। आपने कभी सोचा तक नहीं होगा कि सिर्फ 797 रुपये खर्च कर ग्राहक 300 दिनों की वैलिडिटी का फायदा ले सकते हैं, आज एक प्लान के बारे में बता रहे हैं।
BSNL Yearly Recharge की वैधता।
बता दें कि इस प्लान में फ्री फैसिलिटी सिर्फ पहले 60 दिनों तक रहती है। बाद में आप वॉयस कॉलिंग/इंटरनेट/एसएमएस फायदा चाहते हैं, तो बीएसएनएल का अलग से प्लान खरीदना होगा। भले ही ग्राहक इस प्लान के साथ कंपनी की सिम को अपने दूसरे विकल्प के रूप में रखने का निर्णय लें।
यह भी पढ़ें: Jio Recharge Plan, अब मात्र 395 रुपए में मिलेगा 84 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की फीचर्स।
BSNL Yearly Recharge से आपका सिम 300 दिनों तक एक्टिवेट रहेगी। बीएसएनएल के द्वारा यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही है। एक निश्चित तारीख के बाद इस प्लान को हटा दिया जाएगा। ऑफर किस तारीख तक चलेगा इस बारे में कोई खबर नहीं है।
लॉन्च होने वाला है बीएसएनएल का 4G नेटवर्क।
बता दें कि कंपनी के पास लाइव 4G टावर नहीं है, मगर यह फिलहाल के लिए है। साल के आखिर तक देश के कई इलाकों में बीएसएनल का 4G टावर देखने को मिल सकता है। बीएसएनल इंडिया ने पिछले दिन ही पुणे में साल के आखिर तक 4G टावर लॉन्च करने की बात कही है। यह वही बात है जब कंपनी पूरे केरल में 4G नेटवर्क लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
फिलहाल के लिए आपको कम पैसे में लंबे समय के लिए सेकेंडरी सिम रखना है, तो आप बीएसएनएल का यह प्लान 797 रूपए में ले सकते हैं। बीएसएनएल रिचार्ज के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप बीएसएनल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Good news
Good