BLDC Ceiling Fan: बढ़ते बिजली बिल से हैं परेशान! अब New BLDC फैन के इस्तेमाल से 3 गुनी कम हो जाएगा बिजली का खर्च।

BLDC Ceiling Fan: इन दिनों गर्मी का प्रचंड प्रकोप चल रहा है। ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए घर में पंखे, कूलर और एसी का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में बिजली का बिल का लोड भी बढ़ रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। अब मार्केट में उपलब्ध BLDC फैन नॉर्मल सीलिंग फैन के तुलना में 50 फीसद तक कम बिजली खर्च कर बिजली बिल से मुक्ति पा सकते हैं।

कम बिजली की खपत।

आजकल बाजार में बिक रहे ज्यादातर फैन पंखे 50 वाट से 75 वाट या इससे अधिक बिजली की खपत करते हैं। जबकि BLDC फैन (BLDC Ceiling Fan) 26 से 30 वाट के बीच बिजली खर्च करता हैं। दोनों पंखो के बिजली खपत से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह पंखा इस्तेमाल करने पर आपका बिल कितना तक कम होगा। इसके साथ ही इनवर्टर पर इसका ज्यादा देर तक उपयोग कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: मार्केट में आया New स्मार्ट रिंग, फीचर्स ऐसा कि हो जाएंगे दीवाने, जानिए कीमत और सबकुछ।

सीलिंग फैन से ज्यादा बिजली खपत।

जब बिजली बचाने की बात होती है तो शायद ही कोई सीलिंग फैन पर ध्यान देता है। सीलिंग फैन के कारण बिजली का बिल काफी बढ़ जाता है। घर या दुकान हर जगह अधिकतर सीलिंग फैन ही यूज होता है। आप अपने घर में सामान पंखे के बजाय बीएलडीसी पंखे (BLDC Ceiling Fan) का उपयोग करेंगे, तो इससे बिजली बिल काफी बचेगा।

BLDC फैन क्या है?

बता दें कि BLDC पंखा (BLDC Ceiling Fan) में एक विशेष तरह का मोटर होता है। इसमें खास मोटर लगी होती है जिसके Stator एवं Rotor के बीच बरस नहीं होता है जिससे सामान पंखे के मुकाबले इसमें आधा से अधिक कम बिजली खपत होता है। सामान्य पंखे के मुकाबले इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे लिहाजा आपकी अच्छी खासी बिजली की बचत होगी। BLDC फैन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: मधुमक्खी पालन का बिजनेस कर बन जाएंगे मालामाल, सरकार दे रही 90% अनुदान, जानें सबकुछ।

BLDC फैन की क़ीमत।

BLDC फैन (BLDC Ceiling Fan) की तकनीक मौजूदा समय में काफी आधुनिक है। जिनके संरचना एसी मोटर से तुलना में अलग होती है। BLDC फैन सामान्य सीलिंग फैन की तुलना में काफी कम ऊर्जा की खपत करते है ये आधी से ज्यादा या दो तिहाई कम बिजली की खपत करते हैं। BLDC की तकनीक नई होने के कारण अभी ये फैंस सामान्य सीलिंग फैन की तुलना में महंगे होते हैं इनकी कीमत सामान्य सीलिंग फैन से दोगुनी या इससे थोड़ी अधिक होती है।

Join Us

2 thoughts on “BLDC Ceiling Fan: बढ़ते बिजली बिल से हैं परेशान! अब New BLDC फैन के इस्तेमाल से 3 गुनी कम हो जाएगा बिजली का खर्च।”

  1. I’m interested in buying 1 no BLDC power saver ceiling fan, would you please let me know technical details, price nd Delivery time. I have old Crompton fan can I get in exchange?

    Reply

Leave a Comment