इंडियन रेलवे जल्द ही दो राज्यों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा देने जा रही है। बिहार और तेलंगाना राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की योजना बनाई जा रही है। अब तक इन दोनों राज्यों में इस ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ है, इसलिए इन दोनों राज्यों का चयन किया गया है। जानकारी हो कि पूरे देश में फिलहाल 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफल तरीके से परिचालन हो रहा है।
रेलवे मिनिस्ट्री के अनुसार दिसंबर महीने में अगली दो वंदे भारत एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर आने की उम्मीद है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट को लेकर फिलहाल मंत्रालय ने निर्णय नहीं लिया है। चेन्नई के इंट्रिगल रेल फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस बन रहा है। दो वंदे भारत ट्रेन बिहार और दूसरी तेलांगना राज्य में चलाई जाएगी। उन रूटों पर रेल मंत्रालय इन ट्रेनों को चलाएगा, जहां यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी।
बताते चलें कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन केवल 52 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित हो गया ट्रेन में आटोमेटिक दरवाजे लगाए गए हैं। इस ट्रेन में जीपीएस बेस्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम, वेक्यूम टॉयलेट और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
वर्तमान समय में देश के 5 रूटों पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी कि वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल परिचालन हो रहा है। पहली ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है। दूसरी नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी माता कटरा के बीच, तीसरी गांधीनगर से मुंबई, और चौथी ट्रेन नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल जबकि 5वीं चेन्नई-मैसूरू के मध्य चल रही है, जो साउथ इंडिया की पहली वंदेभारत ट्रेन है।