Bihar Teacher Recruitment: बिहार सरकार 1 लाख 78 हजार 967 खाली पदों पर शिक्षकों की बहाली करेगी। यह 1 मई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए होगी। नई नियुक्ति नियमावली प्रदेश में 10 अप्रैल से लागू हो चुकी है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिलों ने विभाग को शिक्षकों के खाली पदों का ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है। इसके बाद विभाग के द्वारा तमाम खाली पदों को समेकित के बाद और इसे मंजूरी के लिए मुख्य सचिव, बिहार की अगुवाई गठित प्रशासी पदवर्ग समिति को भेजा है।
शिक्षकों का तनख्वाह तय।
बिहार लोक सेवा आयोग से (Bihar Teacher Recruitment) बहाल होने वाले शिक्षकों का वेतन फिक्स हो गया है। बिहार सरकार वर्ग एक से बारहवीं तक 1 लाख 78 हजार 967 शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। प्रशासी पदवर्ग कमेटी की हाई लेवल मीटिंग में 4 श्रेणी में शिक्षकों के मूल वेतन पर स्वीकृति दी गई। राज्य कर्मी के रूप में बहाल होने वाले नए शिक्षकों का प्रारंभिक मूल सैलेरी 25 हजार से 32 हजार तक तय निर्धारित है।
ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड ने 39 साल के सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, घर बैठे मिल सकेगा सॉफ्ट कॉपी, जानें प्रोसेस
नए वेतन तय से बिहार सरकार का बढ़ेगा खर्च।
बिहार में शिक्षक नियुक्ति (Bihar Teacher Recruitment) को लेकर नए वेतन तय होने से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 106 अरब 23 करोड़ 45 लाख 31 हजार 920 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इसमें कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के सैलेरी पर हर वर्ष 46 अरब 29 करोड़ 23 लाख 7 हजार 120 रुपए, वहीं कक्षा 9 से 12 वीं तक के शिक्षकों पर 59 अरब 94 करोड़ 22 लाख 24 हजार 800 रुपए का खर्च आएगा।
शिक्षक पदों का सृजन।
बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (Bihar Teacher Recruitment) नियमावली 2023 के संदर्भ में पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था के तहत पहले से पंचायत प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल वर्ग के 39758 सृजित पद, जिला संवर्ग के मुख्य वर्ग के 40185 पद जो मरणशील हैं एवं विशेष शिक्षक के पंचायत प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि तथा स्नातक वर्ग के 5534 व 1745 सृजित पद कक्षा से 5 तक के अध्यापन हेतु शिक्षा विभाग के नियंत्रण के अधीन विद्यालय अध्यापक के मूल वर्ग के 85477 पद एवं छह से आठ वर्ग के अध्यापन हेतु 1745 पद सृजित किये गये हैं।
इतना होगा मूल वेतन।
बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बिहार में शिक्षकों की भर्ती (Bihar Teacher Recruitment) की जाएगी जिसके लिए मूल वेतन इस प्रकार से है:
- कक्षा 1 से 5 तक 50477 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी जिनका मूल वेतन 25000 रुपये होगा।
- उच्च प्राथमिक अर्थात कक्षा 6 से 8 तक 1745 सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी इनका मूल वेतन 28000 रुपये होगा।
- माध्यमिक कक्षा 9 और 10 के लिए 33186 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी इनका मूल वेतन 31000 रुपये निर्धारित किया गया है।
- उच्च माध्यमिक कक्षा 11 और 12 के लिए 57618 शिक्षकों को नियुक्ति की जाएगी उनके लिए ₹32000 है मूल वेतन निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें: LIC Pension Scheme के तहत हर महीने पेंशन के रूप में मिलेंगे 11 हज़ार रुपये, जानिए पूरी स्कीम।
इस प्रकार होगा सैलेरी का निर्धारण।
बिहार में नई नियमावली के (Bihar Teacher Recruitment) तहत नियुक्त होने के बाद शिक्षकों को मूल तनख्वाह पर दैनिक भत्ता, आवास भत्ता तथा मेडिकल भत्ता अलग से दिया जाएगा। इस वक्त डीए 42 प्रतिशत जबकि आवास भत्ता विभिन्न श्रेणी के स्थानों के लिए 4 से 16 प्रतिशत है। इसके साथ ही मेडिकल भत्ता एक हजार रुपए है। इन सबको कुल जोड़कर जो राशि होगी उसमें 1800 रुपए प्रति माह कर्मचारी भविष्य निधि में कटेगी। इसके बाद जो राशि बचेगी, वही उन्हें सैलेरी के रूप में हर महीने मिलेगा।
कब नोटिफिकेशन होगा जारी?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार में BPSC के माध्यम से होने वाले शिक्षक बहाली (Bihar Teacher Recruitment) के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। बहाली के लिए कुल सीटों का निर्धारण और शिक्षकों के वेतन पर आने वाले खर्च को मंजूरी मिलने के बाद संभावना जताई जा रही है कि बीपीएससी इस बहाली के लिए अगले माह के अंत तक नोटिफिकेशन जारी कर देगी।