Bihar Student Scholarship: अब बिहार के बच्चों को पढ़ाई के लिए सरकार देगी 4 लाख रुपए की मदद, यह है पूरा प्रोसेस।

Bihar Student Scholarship: बिहार में पिछड़ा और अति पिछड़ा श्रेणी के जिन फैमिली की सालाना आमदनी 3 लाख रुपए से अधिक रही है और उनके होनहार इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट या कानून आदि कोर्सेज में पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाने की सोच रखते हैं, उन्हें सरकार एक लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपये तक की सालाना छात्रवृत्ति उपलब्ध कराएगी।

नीतीश सरकार ने पोस्ट मैट्रिक की नई स्कॉलरशिप योजना (Bihar Student Scholarship) लागू की है, जो इसी सत्र से लागू होगी। मान्यता प्राप्त गैर सरकारी शिक्षण इंस्टीट्यूट्स में पढ़ने वाले छात्रों के मुकाबले सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति स्कीम का लाभ देने में प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: पैन और आधार लिंक करने का झंझट खत्म! सरकार ने New आदेश किया जारी।

बिहार के इन संस्‍थानों में मिलेगा योजना का लाभ।

नई स्कीम (Bihar Student Scholarship) में किए गए प्रावधान के अनुसार, बिहार के अंदर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT पटना ), राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान (पटना), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (पटना), केंद्रीय कृषि संस्थान और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (पटना), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, पटना), चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान (बोधगया), एलएनएम आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन संस्थान व अन्य संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति का फायदा मिलेगा, जबकि प्रदेश के बाहर केंद्रीय व अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना से फायदा ले सकेंगे।

मापदंड और जरूरी दस्तावेज।

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Bihar Student Scholarship) के लिए आवेदन मूल रूप से बिहार का निवासी और पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए और माता-पिता की वार्षिक का है 300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना में आप ऑनलाइन आवेदन कर रहें हैं तो आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (Resident Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर (E-mail ID & Mobile Number)
  • बैंक खाता (Bank Passbook)

ये भी पढ़ें: जिओ एयरफाइबर लॉन्च से पहले ही Airtel की बढ़ी टेंशन, जानें लॉन्च डेट और प्राइस।

पाठ्यक्रम अनुसार छात्रवृत्ति की राशि।

बिहार सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना (Bihar Student Scholarship) में प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अलग छात्रवृत्ति की राशि निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है:

  • चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान व अन्य-4 लाख रुपये
  • IIT छात्रों के लिए 2 लाख रुपये।
  • NIT के छात्रों के लिए 1.25 लाख रुपये।
  • मेडिकल, एग्रीकल्चर व फैशन टेक्नोलाजी-1.25 लाख रुपये।
  • प्रबंधन शिक्षा के लिए 75 हज़ार।
  • व्यवसायिक एवं तकनीकी कोर्स के लिए 15 हज़ार रुपये।
  • त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स या पॉलिटेक्निक एवं समकक्ष कोर्स के लिए 10 हज़ार रुपये।
  • आईआईटी स्नातक (बीए, बीएससी, बी.काम एवं अन्य समकक्ष) और स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी, एमकाम एवं अन्य समकक्ष) कोर्स के लिए 5 हज़ार रुपये।
  • इंटर एवं समकक्ष कोर्स के लिए ₹2000 निर्धारित की गई है

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया।

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Bihar Student Scholarship) स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा‌। बिहार के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति प्रवेश छात्रवृत्ति स्कीम शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए बच्चे सरकार के दिए हुए PMS की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। इसमें हाल ही में मैट्रिक पास बच्चों को प्रोत्साहन राशि मिलेगा।

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड ने 39 साल के सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, घर बैठे मिल सकेगा सॉफ्ट कॉपी, जानें प्रोसेस।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया।


छात्रवृत्ति योजना (Bihar Student Scholarship) का लाभ लेने के लिए छात्रों को बिहार सरकार के पोर्टल पर यहां क्लिक कर विजिट करना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद ST-SC तथा बीसी एंड इबीसी के विकल्प पर क्लिक करकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक जानकारी खबरें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक बार पूरी होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड साथ होगा इसकी सहायता से अभ्यार्थी लॉगिन करें। लॉग इन करने के पश्चात आवेदन के लिए सभी जानकारी भरने और दस्तावेजों को अपलोड करें।

छात्रवृत्ति योजना (Bihar Student Scholarship) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसके आवेदन के प्रति अपनी संस्था में जमा कराएं जहां से इसका अनुमोदन किया जाएगा संस्था द्वारा अनुमोदन के उपरांत सरकार द्वारा गठित समिति द्वारा आवेदन के सत्यता की जांच की जाएगी सब कुछ सही पाए जाने पर छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

Join Us

Leave a Comment