Bihar Startup Yojana: दरसल उद्यमी बनने का सपना साकार करने के लिए नया सोच लाना होगा। विशेष कर स्टार्टअप योजना हेतु परंपरागत उद्योग से अलग नये आइडिया के साथ आवेदन करना होगा। दरसल महिलाओं को योजना की निर्धारित राशि से 5% ज्यादा रकम देने का प्रावधान लाया गया है। लोग नया आइडिया कैसे दे सकते हैं, इसको लेकर स्टार्टअप पोर्टल पर आवेदन करने से पहले युवा उद्यमियों को परंपरागत और नये स्टार्टअप के सम्बंध में अंतर बताया जा रहा है। लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है।
योजना का नाम: | Bihar Startup Yojana |
आवेदन की प्रक्रिया: | Online |
योजना का उद्देश्य: | Loan for Startup |
ताकि उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप नीति (Startup Policy) को विस्तार से जानने के बाद ही लोग आवेदन करें। आपको बता दें कि इसके लिए उद्योग विभाग की तरफ से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा। नया व्यवसाय मॉडल या नयी तकनीक, जो अब तक कोई नहीं जानता हो। वैसा व्यवसाय जो नयी तकनीक का उपयोग करके मार्केट में पहले से मौजूद चीजों में सुधार करता हो। जैसे मोबाइल एप से खाना मंगाना, खेती हेतु ड्रोन का उपयोग करना, स्टार्टअप में आगे बढ़ने हेतु इनोवेशन व क्रिएटिविटी बहुत आवश्यक है।
Bihar Startup Yojana का जाने कैसे मिलेगा लोन।
सरकार द्वारा की गई योजना उन लोगों के लिए चलाई जा रही हैं जो स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं और फंड के अभाव में स्टार्टअप नहीं कर पा रहे हैं। वैसे लोगों को इस योजना के माध्यम से सरकार लोन उपलब्ध कराएंगे। जिस तरह के स्टार्टअप्स पर सरकार लोन उपलब्ध कराएगी वह उदाहरण स्वरूप इस प्रकार हैं:
- कोचिंग सेंटर
- फूड वेस्ट सॉल्यूशन
- ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस
- बेकरी आइटम मैन्युफैक्चरिंग
- मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट अप
- पेपर कप मेकिंग बिज़नेस आदि…
Bihar Startup Yojana का जाने कितना मिलेगा लोन।
Bihar Startup Yojana: के अंतर्गत सीड फंड के रूप में बिना ब्याज के 10 वर्ष के लिए 10 लाख रुपये देने का प्रावधान है। महिला उद्यमियों के स्टार्टअप को सीड फंड के रूप में 50 हजार रुपये अधिक मिलेंगे। यानी 5% ज्यादा। वहीं एससी, एसएटी व दिव्यांगजनों को सीड फंड 11 लाख 50 हजार रुपये यानी 15% अधिक राशि मिलेगी। बताते चलें कि यह सभी आयु वर्ग के ग्राहकों के लिए आसानी से उपलब्ध होगा। लागत के अनुसार मुनाफा अधिक मिलेगा।व्यवसाय में तेज वृद्धि होगी।
इसे भी पढ़ें: कम पशुओं से भी डेरी फार्म खोलने पर मिलेगा भारी अनुदान, जाने पूरी योजना।
Bihar Startup Yojana का मिनिमम एलिजिबिलिटी।
बिहार सरकार द्वारा स्टार्टअप हेतु लोन (Loan for Startup) प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी मानदंडों को पूरा करना होगा इसके बाद ही आवेदक लोन प्राप्त करने योग्य माने जाएंगे जो कि इस प्रकार हैं:
- आवेदक बिहार का मूल निवास होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए साथ ही 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
- स्टार्टअप बिहार में ही होना चाहिए।
- आवेदक पार्टनरशिप, LLP और Private Limited Company के तौर पर रजिस्टर होना चाहिए।
- कम्पनी का निबंधन (Registration) 10 साल से अधिक का नहीं होना चाहिए।
- लोन प्राप्त करने के लिए स्टार्टअप आइडिया काफी महत्वपूर्ण है।
Bihar Startup Yojana का जरूरी दस्तावेज।
आपको बता दें कि इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी इसके लिए उस दस्तावेजों का होना अनिवार्य है आवेदन से करते वक़्त होना जरूरी है, जो कि निम्न प्रकार से हैं:
- बैलेंस शीट
- आवेदक का बैंक खाता
- जाती प्रमाण पत्र।
- आवेदक का एक्टिव Email ID और मोबाइल नंबर।
- आवेदक का पर्सनल आधार कार्ड (Aadhar Card) जिसका मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है।
- आवेदक के न्यूनतम योग्यता हेतु शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Qualification Certificate)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फ़ोटो (Passport Size Photo) और हस्ताक्षर (Signature)।