Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana: मत्स्य पालकों को सरकार का सौगात, तालाब निर्माण पर मिलेगा बंपर अनुदान, जानें प्रकिया।

Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana: आज के दौर में लोग अपने घर, दफ्तर, हॉस्पिटल और शॉपिंग मॉल में फैशन के लिए अलंकारी (सजावटी) मछलियों का टैंक लगा रहे हैं। जिस वजह से बाजार में अलंकारी मछलियों का बिजनेस खूब बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार प्रदेश में अलंकारी थोक, ब्रीड, खुदरा, शौकिया लोगों के लिए वित्तीय मदद देने के लिए बिहार समग्र अलंकारी मत्सियकी स्कीम शुरू किया है। जिससे प्रदेश में अलंकारी मछलियों के बिजनेस को टिकाऊ एवं सतत बनाया जा सके।

बिहार सरकार राज्य में जानकारी मछलियों के बिजनेस को बढ़ावा देने हेतु इस योजना को लागू किया है। मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की पोर्टल वित्तीय साल 2022-23 के लिए आवेदन शुरू हैं। इस योजना (Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana) के अंतर्गत अलंकारी थोक, रिटेल, शौकिया, ब्रीडर पालनकर्ता को अलंकारी मछलियों के बिजनेस पर सब्सिडी दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 4 करोड़ 80 लाख 34 हजार रुपए का बजट बनाया है।

ये भी पढ़ें: एक व्हाट्सएप अकाउंट को 4 डिवाइस में करें इस्तेमाल, जानें पूरी प्रक्रिया।

अनुदान की राशि।

बता दें कि इस योजना (Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana) को प्रदेश के तमाम जिलों के निजी एरिया में लागू किया गया है। आप भी fisheries.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना अप्लीकेशन कर दें। इस योजना के तहत मछली पालन हेतु तालाब निर्माण पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दिया जाएगा और SC/ST श्रेणी के आवेदकों को 50 से 70 प्रतिशत तक का सब्सिडी दिया जाएगा। जिससे इच्छुक व्यक्ति सुलभता से इस बिज़नेस को कर सके और उन्हें अधिक वित्तीय दबाव नहीें उठाना पड़े। आरक्षित वर्ग के द्वारा सब्सिडी हेतु जाति प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है।

योजना में प्रति इकाई लागत।

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही बिहार समग्र अलंकार मत्स्यिकी योजना (Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana) में सामान्य तौर पर 50 फ़ीसदी अनुदान राशि दी जाती है परंतु आरक्षित वर्ग पिछड़ी जाति है जनजाति के आवेदकों को 70 फ़ीसदी अनुदान देय होगा। अनुदान की राशि प्रति इकाई लागत पर देय होगी, योजना के तहत प्रति इकाई लागत इस प्रकार से है:

  • थोक अलंकारी मत्स्य संवर्द्धन एवं विपणन योजना में प्रमंडल स्तर पर लागत 12.26/- लाख रुपये।
  • अलंकारी मत्स्य प्रजजन इकाई योजना में जिला स्तर पर प्रति इकाई लागत 11.50/- लाख रुपये।
  • अलंकारी मत्स्य इकाई सहायता योजना में जिला स्तर पर लागत 1.56/- लाख रुपये।

योजना के लिए पात्रता।

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिसे पूरा करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ ले सकेंगे, योजना (Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana) के लिए निर्धारित पात्रता किस प्रकार से है:

  • आवेदक मूल रूप से बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • तालाब वाली जमीन आवेदक के नाम पर होना चाहिए या उस जमीन का 9 साल का लीज एग्रीमेंट होना चाहिए।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज।

आवेदक को आवेदन के समय कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसका उपयोग कर आवेदक इस योजना (Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana) के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी हेतु आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है।

  • आवेदक का पहचान पत्र
  • वर्तमान का राजस्व रसीद
  • आवेदक का जमीन स्वामित्व का कागज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मछली पालन हेतु भूमि पर बने तालाब और भूमि का नक्शा
  • आवेदक का मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ें: पैन और आधार लिंक करने का झंझट खत्म! सरकार ने New Rule किया जारी।

आवेदन की प्रक्रिया।

बिहार समग्र अलंकार मत्स्यिकी योजना (Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana) के लिए मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आवेदन नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदक को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर ‘वित्तीय वर्ष 2022-23 की योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, आवेदन के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर ‘आवेदन हेतु पंजीकरण करना अनिवार्य है’ पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज लॉगइन फॉर्म खुलेगा इसमें नए पंजीकरण के विकल्प को चुनना होगा।
  • अब योजना हेतु पंजीकरण का आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें, और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म भरने के बाद ओटीपी के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

उपरोक्त प्रक्रिया को अपना कर आवेदन इस योजना (Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana) के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात विभाग द्वारा आवेदन का सत्यापन किया जाएगा सब कुछ सही पाए जाने पर अनुदान की राशि आवेदक द्वारा दी गई बैंक खाते में भेज दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर और ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

Join Us

Leave a Comment