Bihar Rooftop Gardening: देश की बड़ी आबादी अपनी जिंदगी गुजारने के लिए खेती पर आश्रित करती है। अब तक खेती-किसानी केवल गांव तक सीमित थी, परंतु अब शहरों में फार्मिंग की तरह गार्डनिंग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। कभी लोग केवल फूलदार पौधे लगाकर अपने भवन की छत को सजाया करते थे, अब फल तथा सब्जियां गमले में उगाकर रसोई की आवश्यकताओं पूर्ण की जा रही हैं।
क्या है छत पर बागवानी स्कीम?
अब तक सरकार खेती-किसानी के लिए स्कीम चलाती रही थी, परंतु अब शहरों में हरियाली बढ़ाने (Bihar Rooftop Gardening) के लिए गार्डनिंग को प्रचार किया जा रहा है। इसके लिए बिहार की नीतीश सरकार ने छत पर बागवानी स्कीम चलाई है, जिसके तहत मकान की छत या गार्डन में ऑर्गेनिक फल एवं सब्जियां उगाने के लिए 25 हजार रुपये तक का सब्सिडी दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेकर अपने घर पर दो गार्डनिंग प्लांट लगा सकते हैं। एजूकेशनल इंस्टीट्यूट और अपार्टमेंट में गार्डनिंग यूनिट के लिए अनुदान दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड ने 39 साल के सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, घर बैठे मिल सकेगा सॉफ्ट कॉपी, जानें प्रोसेस।
क्या है इस योजना के लिए मापदंड?
पटना में बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय ने गार्डनिंग को प्रमोट के लिए छत पर बागवानी (Bihar Rooftop Gardening) स्कीम चलाई है। इस योजना के तहत मकान की छत पर 300 वर्ग फीट के खुले जगह पर गार्डनिंग यूनिट बनाई जा सकती है, जिसकी 50,000 रुपये लागत तय हुई है। यदि आपकी गार्डनिंग प्लांट में शुरुआती खर्च 50 हजार रुपये आ रहा है तो 50 फीसदी अनुदान या 25 हजार रुपये का सब्सिडी ले सकते हैं।
किन पर मिलेगा अनुदान?
छत पर बागवानी (Bihar Rooftop Gardening) योजना के तहत पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम, फ्रूट बैग, ऑर्गेनिक गार्डनिंग किट, ड्रेन सेल, राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग, फल के पौधे, हैंड स्प्रेयर, सैपलिंग ट्रे, ड्रिप सिस्टम और खुरपी को सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाता है, हालांकि गार्डन की देखरेख में खर्च पूरी तरह लाभार्थी को लेना होगा
ये भी पढ़ें: बिहार के मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं, दवा भी मिलेगी बिल्कुल फ्री।
क्या है आवेदन की प्रक्रिया।
अगर आप बिहार में रहते हैं और छत पर बागवानी (Bihar Rooftop Gardening) में रुचि रखते हैं तो सरकारी योजनाओं से आर्थिक मदद ले सकते हैं। इसके लिए बिहार बागवानी विभाग की आधिकारिक साइट पर
horticulture.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा यहां आप यहां क्लिक कर बिहार बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।