Bihar Ration Card Online Apply: राज्य में नए राशन कार्ड हेतु करें ऑनलाइन आवेदन, प्रक्रिया शुरू।

Bihar Ration Card Online Apply : अगर आप बिहार के स्थाई निवासी है और बिहार में राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आज हम पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। आज के दौर में हर काम ऑनलाइन ही हो रहा है चाहे वह कोई नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो या फिर बैंक में कोई नया एकाउंट खुलवाना हो, हर चीज अब ऑनलाइन के जरिए हो रहे हैं और आज के युग में कोई सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय में चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है।ऑनलाइन आवेदन कर आप कई ऐसे सरकारी कागजात घर बैठे बनवा सकते हैं।

Bihar Ration Card Online Apply करने से पहले जानें कि राशन कार्ड के प्रकार कितने होते है :

  • बिहार में पहले राशन कार्ड चार तरह के होते थे BPL राशन कार्ड, APL राशन कार्ड, अन्नपूर्णा राशन कार्ड, अंतोदय राशन कार्ड लेकिन अब दो तरह के राशन कार्ड कर दिए गए हैं।
  • PHH राशन कार्ड : Priority House Hold राशन कार्ड यह राशन कार्ड सामान्यतः सभी को दिया जाता है वैसे शख्स जो गरीब या गरीबी रेखा से नीचे हैं उन्हे PHH Card दिया जाता है। यह कार्ड व्हाइट रंग के होते हैं।
  • AAY राशन कार्ड : अंतोदय राशन कार्ड यह राशन कार्ड केवल गरीब परिवारों को मिलता है। अंतोदय राशन कार्ड पीला रंग के राशन कार्ड होते हैं।

ये भी पढ़ें : Jamin ka kewala Kaise nikale Bihar: अब आप 2 मिनट में निकाल सकेंगे पुरानी जमीन का केवाला।

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Bihar Ration Card Online Apply) करने से पहले यह भी जाने:

यदि आप बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन (Bihar Ration Card Online Apply) आवेदन कर रहे हैं, तो पहले उस यूजर मैनुअल को डाउनलोड करें जो आवेदन करने से पहले आवश्यक है। उसके बाद आप Step by Step ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Bihar Ration Card Online Apply) करने हेतु इन चरणों को फॉलो करें :

यदि आप बिहार का राशन कार्ड ऑनलाइन (Bihar Ration Card Online Apply) बनाने की सोच रहे है साथ ही Online Apply करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते हैं :

  • राशन कार्ड आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर विजिट करना है।
  • अब होमपेज पर “Apply for Online RC” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “To Register Click Here” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपना Applicant Name, Mobile Number, Email ID, Captcha कोड डालने के बाद “Get OTP” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको OTP दर्ज करने के बाद “Validate OTP” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपको Aadhar Number, Pincode और Select District दर्ज करने के बाद पासवर्ड बनाये और Register के विकल्प पर क्लिक करें।
  • Register विकल्प पर क्लिक करें फिर Login ID दिखेगा जिसे आप लिख कर रख सकते है।
  • अब Login के ऑप्शन पर रिटर्न आ जाना है और Login ID और Password के सहयोग लॉगिन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह अच्छे से भरें और आखिर में एप्लीकेशन का प्रिंट आउट कर लें।
Join Us

Leave a Comment