Bihar Khatiyan Nikale: केंद्र सरकार की डिजिटलाइजेशन योजना के तहत तमाम राज्यों की सरकारों ने अपने प्रदेश से संबंधित जमीन रिकॉर्ड (खाता नंबर, खसरा संख्या, जमाबंदी नकल) आदि को ऑनलाइन कर रही है। अब लोग घर बैठे अपने आसानी से मोबाइल या लैपटॉप पर ऑनलाइन माध्यम से अपनी जमीन रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि बिहार सरकार का राजस्व भूमि सुधार विभाग प्रदेश की जमीन से संबंधित तमाम रिकॉर्ड का संवर्धन और संरक्षण करता है।
खतियान निकलने की प्रक्रिया।
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और आप बिहार के जमीन का खतियान (Bihar Khatiyan Nikale) निकालना चाहते है तो आप राज्य सरकार की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशियल पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आसानी से अपने जमीन के तमाम रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। आप खतियान की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस बारे में हम आपको पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ने: बिहार में अब आप 2 मिनट में निकाल सकेंगे पुरानी जमीन का कागजात।
- बिहार खतियान चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर बिहार राजस्व भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in को खोल लें।
- वेबसाइट के होम पेज पर अपना खाता देखने का लिंक मिलेगा।
- लिंक को टच करते ही आपके सामने बिहार का मानचित्र ओपन हो जाएगा।
- ओपन होने के बाद आप पर देश के मानचित्र में अपने जिले के नाम के लिंक के ऊपर टच करना है। फिर प्रखंड और पंचायत को टच करना है।
- मांगी गई तमाम जानकारी भरने के बाद आपके खतियान का पूरा ब्योरा आपके सामने आ जाएगा फिर इसे पीडीएफ में सेव कर प्रिंट निकाल लें।
बिहार खतियान से जुड़े हुए संबंधित सवाल एवं उनके उत्तर:
बिहार में जमीन का खतियान निकालने (Bihar Khatiyan Nikale) के दौरान हमें कुछ जरूरी जानकारियों की आवश्यकता होती है जिसको लेकर हमारे मन में कुछ सवाल इस प्रकार होते हैं इसका हमने उत्तर देने का प्रयास किया है जो इस प्रकार हैं।
खसरा नंबर क्या होता है?
जमीन के खतियान निकालने (Bihar Khatiyan Nikale) की बात जब आती है तब खसरा नंबर की जरूरत पड़ती है आपको बता दें, जब भी जमीन की रजिस्ट्री होती है तो तहसील के पटवारी के द्वारा रजिस्टर जमीन के रिकॉर्ड के संदर्भ में जमीन को खसरा नंबर दिया जाता है जो कि जमीन का रजिस्ट्रेशन नंबर होता है।
बिहार खतियान क्या है?
जब बात खतियान निकालने (Bihar Khatiyan Nikale) की जाती है तब सबसे बड़ा सवाल होता है कि आखिर खतियान है क्या? तो हम आपको बता दें, खतियान एक तरह का भूमि रिकॉर्ड है जिस पर भूमि के मालिक, जिले, एरिया, खसरा नंबर, खाता नम्बर आदि की जानकारी अंकित रहती है।
राजस्व विभाग की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर
बिहार में खसरा कैसे निकालें (Bihar Khatiyan Nikale) इससे आपको जुड़ी किसी भी जानकारी प्राप्त करने में दिक्कत हो रही है तो ऑफिशियल वेबसाइट पर यहाँ क्लिक कर विजिट कर सकते या फिर हेल्पलाइन नंबर 18003456215 पर संपर्क कर सकते हैं।
Help line number is not in use.
18003456215
You May contact on this email- [email protected]
सर ji मैं अपने दादा के नाम से जो जमीन है मेरे पास सिर्फ दादा के नाम के सिवा कुछ नहीं है सबूत तो मुझे किया मेरे दादा का हक मुझे नहीं मिलेगा
Hello sir kya Mai aapke liye content writing kar sakta hoon.
Aap apna Contact Information and Exprience hme mail kr digye, future me hme jrurt hui to hum aapse contact krnge.
Sir hame khata no.36 ,plot no.39 District kaimur bhabua .rajistresion office bhabua . mouja .bilaro ka kewala nikalna hai kaise milega
website- biharbhumi.bihar.gov.in pr visit kre or jruri jankari fill kr ke aap jamin se judi jankari nikal skte hain.
Hai
Thnx
For better experience