Bihar Graduation Admission 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यदि आप बिहार के है और अभी-अभी 12वीं पास किए है और अब शैक्षणिक सत्र 2023-2026 के तहत Graduation में एडमिशन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके काम का है इस आर्टिकल केमाध्यम से हम आपको  Bihar Graduation Admission 2023 के बारे में बतायेगे। साथ ही साथ एडमिशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी बतायेगे जो कि, करीब सभी विश्वविद्यालयो मे एक–समान है। इसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहिएगा। आपको बता दें कि, Bihar Part 1 Admission 2023 के तहत आपको ऑनलाइन आवेदन  करना होगा। योग्यता की बात करें तो ग्रेजुएशन में दाखिला हेतु आप 12वीं पास पास होने चाहिए।

साथ ही आवेदक विद्यार्थी के पास अन्य सभी दस्तावेजो की उपलब्धता  होनी चाहिए। जैसे- विद्यार्थी का  आधार कार्ड, 10वी कक्षा का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र, 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, बैंक खाता पासबुक, चालू मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि। इन सभी दस्तावेजो को आपको ध्यानपूर्वक स्कैन करके अपलोड  करना होगा ताकि आप आसानी से दाखिला हेतु आवेदन  कर सकें।

ग्रेजुऐशन में दाखिला (Bihar Graduation Admission 2023) लेने हेतु इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है :

  • Step 1– Bihar Graduation Admission 2023  लेने हेतु सबसे पहले अपने मन-पसंद की यूनिवर्सिटी के Official Website  के होम–पेज पर आना होगा जहा Bihar Graduation Admission 2023 का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने दिशा-निर्देशों वाला पेज खुलेगा जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा, इसके बाद आपको स्वीकृति देकर प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें अब इसका New Registration Form खुलेगा जिसे ध्यानपूर्वक भरना है। अन्त में सबमिट बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको आपका लॉगिन आई.डी और पासवर्ड  प्राप्त हो जायेगा जिसे प्रिंट करके रख लेना है।
  • Step 2 – सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा, लॉगिन करते ही इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यानपूर्वक भरना होगा, मांगा गया तमाम डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करना है, इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा अन्त मे, आपको सबमिट बटन पर  क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना है।

साथ ही आवेदक विद्यार्थी के पास अन्य सभी दस्तावेजो की उपलब्धता  होनी चाहिए। जैसे- विद्यार्थी का  आधार कार्ड, 10वी कक्षा का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र, 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, बैंक खाता पासबुक, चालू मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि। इन सभी दस्तावेजो को आपको ध्यानपूर्वक स्कैन करके अपलोड  करना होगा ताकि आप आसानी से दाखिला हेतु  आवेदन  कर सकें। ग्रेजुऐशन में दाखिला लेने हेतु इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Universities List of Bihar – Bihar Graduation Admission 2023 ?

  • All India Institute of Medical Sciences : Patna
  • Patna Aryabhatta Knowledge University : Patna
  • Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University : Muzaffarpur
  • Bhupendra Narayan Mandal University : Madhepura
  • Bihar Agricultural University : Bhagalpur
  • Central University of South Bihar : Patna
  • Chanakya National Law University : Patna
  • Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University : Samastipur
  • Indian Institute of Technology Patna : Patna
  • Indira Gandhi Institute of Medical Sciences : Patna
  • Jai Prakash Vishwavidyalaya : Chapra
  • K.K. University : Biharsharif
  • Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University : Darbhanga
  • Lalit Narayan Mithila University : Darbhanga
  • Magadh UniversityBodh GayaMahatma Gandhi Central University, Motihari : Motihari
  • Maulana Mazharul Haque Arabic and Persian University : Patna
  • Nalanda University : Rajgir
  • National Institute of Pharmaceutical Education and Research, Hajipur : Hajipur
  • National Institute of Technology, Patna : Patna
  • Nava Nalanda MahaviharaBargaon Patna University : Patna
  • Sandip University, Sijoul : Sijoul
  • Tilka Manjhi Bhagalpur University : Bhagalpur
  • Veer Kunwar Singh University : Arrah
Join Us