BCECE Exam: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE Exam)पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी है। पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पॉलिटेक्निक (अभियंत्रण) ओर पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। आधिकारिक पोर्टल पर जाकर एंट्रेंस एग्जाम फॉम भर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 मई तक है। 18 से 20 मई तक ऑनलाइन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख बाद में जारी होगी। पॉलिटेक्निक अभियंत्रण माध्यमिक स्तरीय सिलेबस के लिए न्यूनतम ओर अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं है।
आवेदक हेतु आयु सीमा।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE Exam) के अंतर्गत पारा मेडिकिल (Para Medical) माध्यमिक स्तरीय ग्रुप के लिए 31 दिसंबर 2023 को उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। पारा मेडिकल इंटर स्तरीय कोर्स के अंतर्गत जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। एएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए उम्र न्यूनतम 17 साल और अधिकतम 35 साल है। अन्य कोर्स के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम 32 साल है।
ये भी पढ़ें: अब घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए प्रोसेस, योग्यता के साथ सबकुछ।
सीटों की संख्या।
बिहार में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE Exam) जिन कॉलेजों के लिए एग्जाम लेती है उनमें सरकारी और निजी कॉलेज दोनों शामिल हैं इन कॉलेजों में कुल सीट का विवरण इस प्रकार से है:
- राज्य में कुल 44 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 11676 सीटें हैं।
- दो सरकारी महिला पॉलिटेक्निक में सीटों की संख्या 570 हैं।
- 10 निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सीटों की संख्या 3289 हैं।
- पारा मेडिकल (माध्यमिक) ड्रेसर के लिए 690 सीटें हैं।
- सरकारी कॉलेज में एएनएम के लिए 4530 सीट और निजी संस्थानों में 2947 सीटें हैं।
- सरकारी जीएनएम के लिए 1472 व निजी जीएनएम में 1928 सीटें हैं।
- डिप्लोमा इन फार्मेसी में कुल सीटों की संख्या 300 सीटें हैं।
आवेदन शुल्क।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE Exam) के किसी एक कोर्स समूह के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपये देने होंगे। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और विकलांग के लिए 480 रुपये शुल्क हैं। किन्हीं दो कोर्स समूह के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों को एग्जाम शुल्क 850 रुपये और अन्य श्रेणी के छात्रों के लिए 530 रुपए हैं। सामान्य श्रेणी के लिए तीन कोर्स के लिए 950 रुपये शुल्क ओर अन्य कोटि के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 630 रुपये हैं।