टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करने की वजह से हार का सामना करना पड़ा पुनः विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। इसी वजह से टीम इंडिया के टी-20 खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदलने की बात की जा रही है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई द्वारा टी-20 फॉर्मेट में कुछ नए बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है। इसमें हार्दिक पंड्या को टी-20 फॉर्मेट का कप्तान अथवा टी-20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान और कोच लेकर चलने पर बात की जा रही है। इसी बीच बीसीसीआई की ओर से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के साथ जोड़ने पर विचार करने की खबर सामने आई है। धोनी के हाथों में भारतीय टीम के आईसीसी टूर्नामेंट की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
एमएस धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भी मेंटर के रूप में टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था परंतु वह सिर्फ एक टूर्नामेंट की बात थी और अचानक ऐसा होने पर कोई बड़ा असर नहीं दिखा था। इस बार बात परमानेंट तरीके की हो रही है जिससे तीन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले कप्तान एमएस धोनी का मार्गदर्शन टीम इंडिया को मिल सके। रिपोर्ट के अनुसार एमएस धोनी आईपीएल 2023 के बाद आईपीएल से भी सन्यास ले सकते हैं। ऐसे में उनके पास वक्त होगा और बीसीसीआई उनसे टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के साथ काम करने को कह सकता है। ऐसा इसलिए
क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए तीनों फॉर्मेट में एक-साथ काम करना काफी मुश्किल हो रहा है।
टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में क्या बीसीसीआई की ओर से कोई उचित निर्णय लिया जाएगा या नहीं यह देखना है। टी-20 का अगला वर्ल्ड कप 2024 में है परंतु इससे पूर्व 2023 में वनडे का वर्ल्ड कप है। ऐसे में क्या बोर्ड अभी से ही मिशन में जुट गया है और रोहित शर्मा की कप्तानी पर गाज गिरने वाली है।
टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। भारतीय टीम की ओर से यहां सेमीफाइनल तक का सफर तय किया गया परंतु आगे नहीं बढ़ सकी। सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से मात दी और भारत विश्व कप से बाहर हो गया। भारत ने आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में और आखिरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। दोनों ही मौकों पर महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे।