Bajaj Vector Electric Scooter: बजाज ऑटो ने भारत में वर्तमान समय में Vector नाम के इलेक्ट्रिक वाहन का ट्रेडमार्क प्राप्त कर लिया है। जो उसके चेतन ब्रांड में नए इलेक्ट्रिक वाहन की ओर संकेत कर रहा है। कंपनी द्वारा ट्रेडमार्क हासिल कर लेना एक नया उत्पाद नहीं माना जाता है, क्योंकि कोई भी ब्रांड कंपनी हमेशा नए नाम के लिए ट्रेडमार्क अप्लाई करती रहती है। जिनमें अधिकांश को कैंसिल कर दिया जाता है तो कइयों को कंपनी द्वारा नाम वापस ले लिया जाता है। पर Bajaj Vector Electric Scooter के लिए Vector नाम के लिए अनुमति प्राप्त हो गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि Bajaj Vector Electric Scooter, Husqvarna Vektorr का ही दूसरा सीरीज हैं। जिस कंपनी द्वारा कुछ वक्त पहले वैश्विक बाजार में लॉन्च किया गया था। आइए, इससे जुड़ी और जानकारी हासिल करते हैं।
Bajaj Vector Electric Scooter में KTM AG की भागीदारी।
Bajaj कंपनी द्वारा Bajaj Vector Electric Scooter ट्रेडमार्क के लिए एप्लीकेशन दिया गया था। जो अंततः मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा अनुमति प्राप्त हो गई है। इस सूची में नाम और श्रेणी के अतिरिक्त और अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इससे मालूम होता है कि इस नाम के दो पहिया वाहन के लिए अप्लाई हुआ था । इस सूची को सर्वप्रथम TOI Auto द्वारा देखा गया था। यह कुछ वर्ष पूर्व ही स्वीडिश कंपनी Husqvarna ने ‘Vektorr’ EV कॉन्सेप्ट को लॉच किया था। ऐसा कहा जा रहा था कि यह Chetak EV पर बेस्ड रहेगा। इंडियन रोड पर जांच के वक्त इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चेतक ई-स्कूटरों के संग देखा गया था।
यह भी पढ़ें: होंडा की पहली ई-साइकिल हुई लॉन्चिंग, मिलेगा पूरे 150 Km का रेंज, जानें इसकी कीमत और फीचर्स।
दरअसल, Husqvarna की ओरिजनल कंपनी KTM AG में Bajaj कंपनी की 48% भागीदारी हैं। इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही हैं कि Bajaj Vector Electric Scooter, Husqvarna Vektorr का एक नया सीरीज हो सकता हैं। जो एक स्पोर्टियर Chetak EV हैं। फिलहाल, सिर्फ आशंका जताई जा रही हैं।
Bajaj Vector Electric Scooter के अलावा बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर।
वहीं, Bajaj कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में दो नए मॉडल सम्मिलित हैं। एक Chetak Premium हैं, जो कुछ वक्त पहले लॉन्च किया गया हैं। दूसरा Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में अनेक खासियत एक समान दिए गए हैं। जिसमें शहरी वेरिएंट में हिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टैम्पर अलर्ट और मूल वेरिएंट के 63 किमी प्रति घंटे के मुकाबले में 10 किमी प्रति घंटे की गति ज्यादा दिया गया है। आपको बता दें कि Chtak प्रीमियम का दाम 1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिल रहा हैं। और शहरी वैरिएंट में थोड़ा कम थोड़ा दाम करीब 1.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध हैं।