देश में CNG मोटरसाइकिल का इंतजार जल्द ही समाप्त हो जाएगा। Bajaj CNG Bike को बना रहा है। नवीनतम खबरों के अनुसार, कंपनी जून महीने में ये मोटरसाइकिल पेश कर सकती है। पहले कहा गया था कि 2025 तक लॉन्च होगा। इस मोटरसाइकिल का नाम अभी नहीं बताया गया है। कंपनी इस बाइक को 100cc से 160cc तक के कई सेगमेंट की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रस्तुत करने की योजना बना रही है।
Bajaj CNG Bike होगी जल्द लॉन्च
Bajaj Auto के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा कि Bajaj CNG Bike में CNG क्लीनर डीजल से बेहतर हैं। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सीएनजी नेगलिजिबल पार्टिकुलर मैटर एमिशन के कारण डीजल की तुलना में अधिक क्लीन फ्यूल है, लेकिन यह शून्य उत्सर्जन फ्यूल नहीं है। इसलिए, कंपनी लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG), कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और इथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल जैसे मॉडल को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने पर भी काम कर रही है। आने वाले सालों में इसे शुरू किया जाएगा।
Bajaj CNG Bike हो सकती है पहली CNG मोटरसाईकिल
Bajaj CNG Bike में प्लेटिना देश और कंपनी की पहली CNG मोटरसाइकिल हो सकती है। ब्रुजर का कोडनेम E101 है। इसका निर्माण अंतिम चरण है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगर सब कुछ योजनानुसार हुआ तो कंपनी छह महीने से एक वर्ष के अंदर CNG मोटरसाइकिल को लॉन्च कर देगी। कुछ मॉडल बनाए गए हैं। 1.2 किलोग्राम के एक टैंक से 120 किमी का माइलेज मिलता है।
Bajaj अपने पोर्टफोलियो में ईवी, इथेनॉल, LPG और CNG का पूरा रेंज शामिल करना चाहती है। उसने शुरूआत में प्रति वर्ष 1 से 1.20 लाख CNG बाइक बनाने का लक्ष्य रखा है। बाद में इसे करीब 2 लाख यूनिट तक बढ़ा दिया जाएगा। ध्यान दें कि कंपनी ने CNG मोटरसाइकिल बनाना शुरू किया है। यह औरंगाबाद प्लांट में बनाया जाता है।