Airtel Recharge Plan: अगर आप कम भरी टीटी वाले प्लान को लेकर टेलीकॉम कंपनियों से खफा है तो इस खफा को दूर कर दिया है एयरटेल ने। एयरटेल ने 35 दिनों की वैलिडिटी वाला एक प्लान लॉन्च किया है। टेलीकॉमटॉक ने एयरटेल के इस प्लान के बारे में बताया है। एयरटेल के इस खास प्लान के साथ कॉलिंग और डाटा मिल रही है। 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला एयरटेल का पहला प्रीपेड प्लान है।
Airtel Recharge Plan पर 35 दिनों की वैलिडिटी।
एयरटेल ने इस प्लान को विशेष रूप से उनके लिए लॉन्च किया है जो कम पैसे में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। इस वैलिडिटी की कीमत 289 रुपये की है। एयरटेल के 289 रुपये वाले इस प्लान के साथ 35 दिनों की वैलिडिटी और हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और 4 जीबी ही इंटरनेट मिलता है। इस खास प्लान में 300 एसएमएस मिलते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, Wynk म्यूजिक और फ्री हेल्लो ट्यून का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें: BSNL का यह जबरदस्त प्लान, मात्र 797 रुपए में पूरे 1 साल चलेगा आपका सिम।
Airtel Recharge Plan: 199 रुपये का।
अगर आप किसी दूसरी लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की खोज में हैं तो एयरटेल के पास 199 रुपये का एक शानदार प्लान है। इस प्लान में एक महीने की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही Airtel के इस प्लान में 3 जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग व 300 मैसेज मिलते हैं।
दोनों Airtel Recharge Plan के अंतर।
बता दें कि इन दोनों प्लान में वैद्यता को लेकर 5 दिनों का अंतर है लेकिन इसके साथ ही एक और बड़ा चेंजिंग है। एयरटेल के 289 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड 5जी इंटरनेट मिलेगा, जबकि 199 रुपये वाले प्लान में यह नहीं मिलेगा। बताते चलें कि Airtel 239 रुपये या इससे ज्यादा के प्लान में अनलिमिटेड 5जी इंटरनेट देता है। एयरटेल के अन्य रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
mere pass nahi hai na