Airtel 5G Plan: एयरटेल की 5G सेवा अब देश के 3000 शहरों में शुरू हो चुकी है। इन शहरों में एयरटेल यूजर्स, अब 5G डिवाइस पर 5G की शानदार इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा का लाभ ले सकेंगे। दरअसल, एयरटेल कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए इंट्रोडक्टरी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर पेश किया, जो 239 रुपये एवं उससे अधिक कीमत के तकरीबन सभी प्लान्स पर एवलेबल है।
एयरटेल थैंक्स एप्प से करें डाटा क्लेम।
इन प्लान्स (Airtel 5G Plan) से रिचार्ज के बाद, ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स ऐप पर 5G डेटा क्लेम करना होगा। यहां हम यूजर्स के सुविधा के लिए सभी प्लान्स की सूची बनाई है, जिनमें आपको अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Comet EV Car जो 500 रुपये में दौड़ेगी 1000 किमी, फीचर्स जान आप हो जाएंगे इस कार के फैन।
एयरटेल 239 रुपये का प्रीपेड प्लान
यह एयरटेल का सस्ता (Airtel 5G Plan) प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिल रहा है। इस प्लान में 24 दिनों की अवधि के लिए रोजाना 1GB 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मैसेज मिलते हैं। प्लान में फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल 265 रुपये प्रीपेड प्लान।
इस (Airtel 5G Plan) प्लान में 28 दिनों की अवधि के लिए रोजाना 1GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और रोजाना 100 मैसेज मिलते हैं। प्लान में फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल 296 रुपये प्रीपेड प्लान।
इस (Airtel 5G Plan) प्लान में 30 दिनों के लिए टोटल 25जीबी 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, 100 एसएमएस रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलते हैं। इस प्लान में तीन महीने के लिए फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स, फ्री विंक म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल 299 रुपये का प्रीपेड प्लान।
इस (Airtel 5G Plan) प्लान में 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग,अनलिमिटेड 5G डेटा और रोजाना 100 मैसेज मिलते हैं। इस प्लान में तीन महीने के लिए फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स का सब्सक्रिप्शन और फ्री विंक म्यूजिक मिलता है।
ये भी पढ़ें: एक व्हाट्सएप अकाउंट को 4 डिवाइस में करें इस्तेमाल, जानिए पूरा प्रोसेस।
एयरटेल 319 रुपये का प्रीपेड प्लान।
एयरटेल के इस (Airtel 5G Plan) प्लान में 1 महीने के लिए रोजाना 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलते हैं। प्लान में तीन माह के लिए अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री विंक म्यूजिक, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और मुफ्त हैलोट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल 359 रुपये का प्रीपेड प्लान।
इस रिचार्ज (Airtel 5G Plan) प्लान में 1 महीने की अवधि के लिए रोजाना दो GB 4G इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और डेली 100 मैसेज मिलते हैं। प्लान में 3 माह के लिए अपोलो 24/7 सर्किल, एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स का सब्सक्रिप्शन और फ्री विंक म्यूजिक मिलता है।
एयरटेल 399 रुपये का प्रीपेड प्लान।
इस (Airtel 5G Plan) प्लान में 28 दिनों के लिए डेली 3GB 4G इंटरनेट, अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मैसेज मिलते हैं। इस प्लान में एक्सट्रीम ऐपएक्सेस, 3 माह के लिए अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री विंक म्यूजिक, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और मुफ्त हैलोट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल 499 रुपये प्रीपेड प्लान।
इस (Airtel 5G Plan) प्लान में 28 दिनों के लिए रोजाना 3GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और रोजाना 100 मैसेज मिलते हैं। प्लान में 3 माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्किल, एक्ट्रीम ऐप का एक्सेस, फ्री विंक म्यूजिक, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और मुफ्त हैलोट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें: बिहार के जमीन के बारे में चाहिए पूरी जानकारी, तो यहाँ जानिए प्रोसेस।
इन रिचार्ज प्लान में भी मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा।
एयरटेल 5जी सेवा का इस्तेमाल करने के लिए उपरोक्त रिचार्ज के अलावा 519, 549, 666, 699, 719, 779, 839, 999 या 2999 और 3599 रुपये का सालाना (Airtel 5G Plan) रिचार्ज कर उपभोक्ता अनलिमिटेड 4G डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।