Aadhaar Mobile Number Update: वर्तमान समय में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे प्रमुख कागजात है। इसकी आवश्यकता बैंक में खाता खुलवाने से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में होती है। आधार कार्ड में आसानी से अपना नाम और एड्रेस चेंज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट (Aadhaar Mobile Number Update)होना अनिवार्य है। कई दफा आधार में मोबाइल नंबर चेंज करने की जरूरत होती है। जब आधार बनवाते समय रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर बंद पड़ जाता है। फिल्म दूसरा नंबर यूज़ करने लगते हैं। आधार में मोबाइल नंबर बगैर अपडेट किए काम नहीं कर पाते हैं, लिहाजा यह जरूरी है।
ऑफलाइन है सर्विस।
UIDAI लोगों को आधार में मोबाइल नंबर अपडेट (Aadhaar Mobile Number Update) कराने की सुविधा देता है। आधार में आपका वर्तमान मोबाइल नंबर अपडेट होना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इससे संबंधित सर्विस के लिए मोबाइल पर ओटीपी आता है। आधार में मोबाइल नंबर अपडेट का काम ऑफलाइन हो सकता है, ऑनलाइन नहीं।
ये भी पढ़ें: पैन को आधार से जल्द करवाएं लिंक, नहीं तो इन कामों में होगी दिक्कत, विस्तार से जानिए।
जाना होगा आधार सेंटर।
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट (Aadhaar Mobile Number Update) के लिए आपको अपने पास के आधार कार्ड सेंटर पर विजिट करना होगा। इसके लिए ₹50 फीस निर्धारित की गई है। फीस डिपॉजिट के बाद नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया होगी। आपको एक स्लिप मिलेगा, जिसमें आपका रिक्वेस्ट नंबर अंकित रहेगा। इस नंबर के मदद से आप अपनी रिक्वेस्ट को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन है जरूरी।
यूआइडीएआइ के अनुसार, आधार में मोबाइल नंबर अपडेट (Aadhaar Mobile Number Update) के लिए आधार सेवा केंद्र जाना ही होगा। आधार सेंटर जाने से पहले आप आधार सेवा सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा ऑनलाइन नहीं है। इसके लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराना पड़ता है और ऐसी स्थिति में आधार सेंटर जाना अनिवार्य हो जाता है।
अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया।
- UIDAI की ‘My Aadhaar’ टैब के ‘Locate and Enrolment Center‘ पर विजिट कीजिए।
- अब सामने एक नया पेज ओपन होगा। आवश्यक डिटेल्स भरकर कार्डधारक अपने नजदीक के आधार नामांकन केंद्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
- अब My Aadhaar’ टैब के ‘Book An Appointment’ पर क्लिक कीजिए।
- यहां से आप अपनी नजदीकी आधार सेंटर का अप्वाइंटमेंट लें।
- इसके बाद उस आधार सेंटर पर विजिट करने पर आपका मोबाइल नंबर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ अपडेट कर दिया जाएगा।
- इसके लिए आपको मामूली ₹50 की राशि चुकानी पड़ेगी।
- आवेदन के पश्चात आपको रिसिविंग प्राप्त होगा जिसमें आपके आधार अपडेट से जुड़ा ही URN नंबर दिया गया होगा।
- इसी वाले नंबर की सहायता से आप अपने आधार अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पैन और आधार लिंक करने का झंझट खत्म! सरकार ने New Rule किया जारी।
डाक्यूमेंट्स की नहीं है जरूरत।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का अपडेट (Aadhaar Mobile Number Update) पूरी तरीके से बायोमेट्रिक आधारित प्रोसेस है। ऐसे में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए सिर्फ आधार सेंटर जाने की आवश्यकता होती है इसके लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती।
Prince shukla
Aadhar card me mo.no. jodna hai
Najdiki Aadhaar kendra pr samprak krne. aap online appointment le kr bhi ja skte hain.