डिफेंस लाइन में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत कुल 400 खाली पदों को भरा जाएगा जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन 400 पदों में आर्मी के 208, नेवी के 42, एयरफोर्स के 120 व नेवल एकेडमी के 30 पद शामिल है। इन पदों पर काम करने के इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स 11 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित होना जरूरी है। उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2003 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद का ना हों। चयनित उम्मीदवारों को तय नियमों के अनुसार हर माह वेतन दिया जाएगा। 10 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय अकादमी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रश्न पत्रों में केवल गणित और सामान्य योग्यता के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे जबकि अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार बिना शुल्क दिए ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2021 से ही शुरू हो चुकी है। 11 जनवरी 2022 तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।