बजाज ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी बाइक 250cc पल्सर रेंज F250 और N250 दो वेरिएंट में लांच कर दी है। बजाज पल्सर N250 की स्टार्टिंग प्राइस 1.38 लाख रुपए है जबकि इसके दुसरे वेरिएंट सेमी-फेयरिंग डिजाइन वाली पल्सर F250 की स्टार्टिंग प्राइस 1.40 लाख रुपए है। बीते दिनों ही कंपनी ने टीजर जारी कर दावा किया था कि अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक होगी। सबसे पॉपुलर बाइक में शुमार बजाज की पल्सर का यह बाइक दिखने में भी शानदार और बेहद स्टाइलिश है।
नई पल्सर 250cc वाले इस बाइक की खूबियों की बात करें तो इसमें का सिंगल-सिलेंडर, 2-वॉल्व, ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आता है। 8,750 rpm पर 24.5PS का पावर और 6,500 rpm पर 21.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स वाले इस बाइक में स्लिप एंड असिस्ट क्लच दिया गया है। सिंगल-चैनल ABS सिस्टम दिया गया है। 14 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक की हेड लैंप और टेल लैम्प एडवांस टेक्नोलॉजी की होगी। पीछे वाली सीट भी ऊंची है। कुल मिलाकर बजाज की नई पल्सर बाइक भारतीय बाजार में एक बार फिर धमाल मचाने वाली है।
बजाज की नई पल्सर 250cc वाली यह बाइक मार्केट में और कंपनियों के बाईकों को भी कड़ी टक्कर दे रही है। इस बाइक का सीधा टक्कर Yamaha FZ 250 और Suzuki Gixxer 250 से है। नेक्स्ट जेनरेशन वाले इस पल्सर में एग्रेसिव डिजाइन खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है।