राजगीर में देश का पहला ऐसा जू सफारी बनकर तैयार जहाँ पांच तरह के वन्य प्राणी दिखेंगे, इस तारीख से खुलेगा

राजगीर को एक बड़ी सौगात मिल गई है, देश का पहला जू सफारी बनकर तैयार हो गया है। राजगीर के सुंदर वादियों का दीदार करने वाले पर्यटक अब जू सफारी का भी लुफ्त उठा सकेंगे, यहां पांच तरह के वन्य प्राणी दिखेंगे। 191 हेक्टयर क्षेत्र में फैला यह जू बिहार की शोभा में चार चांद लगाएगा।

दो पहाड़ियों के बीच बना यह जू सफारी देखने में काफी शानदार लग रहा है। तितलियों के लिए अलग से तितली घर जहां सैकड़ों प्रजाति के तितलियाँ रहेंगी। जू सफारी में 5 तरह के जानवर रहेंगे, पर्यटकों के भ्रमण के लिए स्पेशल गाड़ी की भी व्यवस्था रहेगी। देश के पहले जू सफारी को पर्यटकों के लिए नवंबर महीने के अंत तक खोल दिया जाएगा।

जू सफारी के खुलने से राज्य में पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलेगा वहीं रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। आने वाले सैलानियों की संख्या में वृद्धि होगी। हर साल लाखों की संख्या में दूर-दूर से पर्यटक राजगीर की खुबसूरती को देखने आते हैं। तीन महीने पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्लास ब्रिज का उद्घाटन किया था।

बिहार सरकार राजगीर को प्रमुख स्थल बढ़ावा देने के लिए लागातार प्रयासरत है।‌ पर्यटक मात्र 600 रुपए में ही पटना से राजगीर, नालंदा और पावापुरी की शैर कर सकते हैं। राज्य सरकार ने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने वाले के लिए विशेष टूर पैकेज बनाया है। कारवां वैन की बुकिंग करा कर पर्यटक 30 रूपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भ्रमण कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment