बिहार के लाल शुभम ने UPSC की परीक्षा में देश भर में प्रथम रैंक लाकर लहराया सफलता का परचम

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी का परिणाम घोषित हो गया है, बिहार के लाल शुभम कुमार ने देश भर में टॉप किया है। शुभम की इस कामयाबी पर पुरा बिहार गौरव कर रहा है। पहले प्रयास में 290वीं रैंक हासिल करने वाले शुभम ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है।

राज्य के कटिहार जिले से आने वाले शुभम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा के जारी परिणाम में ऑल इंडिया टॉपर हुए हैं। पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल छात्र रहे शुभम को अपने गांव को देखकर आईएएस बनने की प्रेरणा मिली। पिता की ख्वाहिश थी कि उनका बेटा आईएएस बने। शुभम कहये हैं, सिविल सर्विसेज की तैयारी कहीं भी रहकर की जा सकती है। इस सफलता का श्रेय परिवार को देने शुभम कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। शुभम ने 2019 में पहले प्रयास में 290 रैंक हासिल किया था।

आपको बता दें कि यूपीएससी 2020 के फाइनल रिजल्ट में कुल 761 उम्मीदवारों को सफलता मिली है, जबकि 25 अभ्यर्थियों ने टॉप लिस्ट में जगह बनाई है। जिसमें 13 पुरुष और 12 महिला अभ्यर्थी शामिल है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में शुभम के टॉप होने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है, ‘UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बिहार के श्री शुभम कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। बिहार के विकास आयुक्त, श्री आमिर सुबहानी जी ने भी पूर्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।’

Join Us

Leave a Comment