रेलवे यात्रियों को सुविधा के मद्देनजर यात्रा को ओर भी आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। भारतीय ट्रेन में अब स्लीपर सीट की जगह थर्ड एसी इकोनामी कोच को लगाया जाएगा रेलवे ने इसके लिए किराया भी तय कर दिया है। थर्ड एसी में लगने वाले किराए से कम में ही यात्री थर्ड एसी इकोनामी में सफर तय कर सकेंगे।
भारतीय रेलवे की योजना है, कि ट्रेनों में स्लीपर कोच के बजाय कम किराए में ही यात्री को एसी में यात्रा करवाई जाए। पूरी तरह एसी ट्रेन होने से ट्रेन की स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी। बता दें कि इकोनामी कोच में स्लीपर सीट की तुलना में 11 सीट ज्यादा होती है, इसी हिसाब से पूरे ट्रेन में 220 सीटें ज्यादा होगी, लिहाजा रेलवे को भी मुनाफा होगा। 5 हजार किलोमीटर तक इकोनोमी कोच का किराया तय करके रेलवे मंत्रालय ने भारत के सभी मंडलों में इसकी सूची भेज दी है।
इकोनामी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को 991 से 1000 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 1102 रुपए, 1976 से 2000 किमी तक के सफर के लिए 1757 रुपए, जबकि 2951 से 3000 किमी के लिए 2196 रुपये, वहीं 3951 से 4000 किमी के लिए 2631 रुपए, जबकि 4951 से 5000 किलोमीटर तक के सफर के लिए 3065 रुपए देने होंगें। लंबी दूरी तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराए में छूट दी गई है।
एसी थर्ड क्लास में 64 सीट हुआ करती थी, जबकि रेलवे इकोनॉमिक्स क्लास में सीटों की संख्या बढ़ाकर 83 कर दी गई है। भारतीय रेलवे को भी इससे मुनाफा होगा। रेलवे कारखाना में ट्रेन के डिब्बों में स्लीपर सीट के बाजार इकोनामी क्लास सीट बनाने पर जोर दिया जा रहा है।