हमारे देश भारत में पिछले कुछ सालों से पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में काफी वृद्धि होती आ रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों मे हुई वृद्धि ने बाजार का रुझान पूरी तरह बदल दिया है और अब मार्किट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की माँग बढ़ती जा रही है। कई 2-व्हीलर और 4-व्हीलर कम्पनियाँ नई डिजाइन और ऑफर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर और कारें भी लॉन्च कर रही हैं।
भारत में बिक्री मे अव्वल बाइक कंपनी Hero ने Splendor का EV conversion kit भी लॉन्च कर दिया गया है, ग्राहक इस खबर से काफी ख़ुशी महसूस कर रहे हैं। जो लोग हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खर्च से छुटकारा पाना चाहते हैं, उनके लिए अब विकल्प है कि वह अपनी पसंदीदा बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर पेट्रोल के पैसो की बचत कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक किट का इस्तेमाल किए जाने के लिए RTO की तरफ से मंजूरी दी जा चुकी है।
यह स्प्लेंडर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर चलेगी
Hero Splendor EV conversion kit महाराष्ट्र के ठाणे स्थित EV स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 द्वारा लॉन्च की गई है, जिसकी कीमत 35,000 रुपये तय की गई है। साथ इनके 6000 किट GST के लिए भी देने होंगे। इसके साथ ही बैटरी कॉस्ट का मूल्य अलग से देना होगा। कुल मिलाकर ईवी कनवर्जन किट और बैटरी की लागत 95,000 रुपये हो जाएगी। इसके बाद हीरो स्प्लेंडर खरीदने का खर्च आपका अलग से होगा। ऐसे में हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक की कीमत इलेक्ट्रिक किट के साथ अच्छी खासी है। इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी भी कम्पनी की तरफ से दी जा रही है। GoGoA1 के दावे के अनुसार इसे सिंगल चार्ज 151 Km तक चला सकना संभव है।
आपको पता हो कि अभी तक भारत देश में पॉपुलर कंपनियों द्वारा इस तरह की इलेक्ट्रिक बाइक्स कोई भी लॉन्च नहीं की गई है, जिसके फॉसिल फ्यूल वेरिएंट की बंपर बिक्री हो रही हो। ऐसे में लोगों के सामने स्टार्ट अप कंपनी GoGoA1 की तरफ से जो विकल्प पेश किया गया है, वह जल्द हीरो, बजाज और यामाहा, होंडा समेत कई टू-व्हीलर कंपनियां भी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। फिलहाल भारत में Revolt Electric Bikes के साथ ही अन्य छोटी-बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की खुब बिक्री की जा रही है।