पटना: गंगा पथ से जुड़ेगा अशोक राजपथ पर बनने वाला डबल डेकर रोड, लागत 370 करोड़

निर्माण और विकास के क्रम में राजधानी वासियों को एक और सौगात मिलने वाली है। सरकार ने अशोक राजपथ को गंगा पथ से जोड़ने का फैसला किया है। इसमें अशोक राजपथ पर बनने वाला डबल डेकर एलीवेट रोड गंगा पथ से जुड़ जाएगा। इसको 3 साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

गंगा पथ से अशोक राज पथ को जोड़ा जायेगा। जिसमें गांधी मैदान के करगिल चौक से साइंस कॉलेज तक 2200 मीटर लंबे डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए तैयारियां भी तेज हो गई है। अधिकारियों ने मिट्टी जांच की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अधिकारियों द्वारा बिहार नेशनल कॉलेज से लेकर कारगिल चौक तक मिट्टी जांच की प्रक्रिया पूरा किया जा रहा है।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है, कि महीने के आखिर तक सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे। इसके बाद काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा‌। इसको बनाने में 370 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसको 3 साल में ही बना लिया जाएगा‌

बता दें कि इसके डिजाइन में पटना यूनिवर्सिटी, खुदा बख्श लाइब्रेरी के बाद परिवर्तन किया गया है। जिसमें कर्जन रीडिंग रूम को नहीं तोड़ा जाएगा। यह एक ऐतिहासिक धरोहर है। इसके साथ ही कारगिल चौक के तरफ ऑटो स्टैंड की शुरुआत भी होगी।

मालूम हो कि मौजूदा बिहार सरकार सड़क परिवहन पर अनेकों कार्य कर रही है। बीते दिन ही राज्य के चार हाईवे समेत बाईपास का लोकार्पण हुआ था। बिहार राज्य के परिवहन मंत्री और बाकि पुर से विधायक नितिन नवीन इसको लेकर काफी सजग है।

Join Us

Leave a Comment