पटना में लोगों को कम रेट में ताजी और फ्रेश सब्जियाँ होगी Home Delivery, घर बैठे ऐसे मँगवाए

राजधानी वासियों के लिए अच्छी खबर है, अब पटना के लोगों को सब्जी खरीदने के लिए बाजारों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा‌‌। सरकार ने लोगों के सुविधाओं का ख्याल रखते हुए, किसानों से खरीदी गई फ्रेश और ताजी सब्जियां बाजार से कम कीमत में घर तक उपलब्ध कराएगी।

राज्य के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने इसके लिए पटना के मुख्य बाजारों में 10 स्थाई आउटलेट को भी बना दिया है, और साथ ही दस ई रिक्शा की खरीदारी भी हो चुकी है ,जो लोगों को उनके घर तक सब्जियां पहुंचाएगी।

पटना के लोग इस वेबसाइट tarkaarimart.in के माध्यम से घर बैठे सब्जियां ऑर्डर कर सकते हैं। आर्डर करने के 24 घंटे के भीतर, उनके घर तक किसानों से खरीदी गई फ्रेश और ताजी सब्जियां पहुंचा दी जाएगी। बता दें कि इसको तरकारी एक्सप्रेस का नाम दिया गया है जिसका उद्घाटन बीते दिन ही सहकारिता मंत्री ने किया था।

सरकार के इस पहल से लोगों को रोजगार मिलेगा और साथ ही किसानों को भी फायदा होगा। लोगों को भी अब बाजार का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। फिलहाल ये तरकारी एक्सप्रेस पटना के विभिन्न कस्बों में घूम–घूम कर सब्जी बेचने का काम करेगी।

Join Us

Leave a Comment