सरकारी नौकरी की राह देख रहे, युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय पोस्ट ने मैट्रिक पास अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती सीधी है, इसमें किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगी। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवा के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पद भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 तक है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इसके तहत कुल 581 पदों को भरा जाना है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से यानि 23 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।