राजधानी पटना में रक्षाबंधन पर Eco Park पहुँचे CM नीतीश कुमार, पेड़ों को राखी बाँधकर दिया संदेश

CM नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर राजधानी पटना के ईको पार्क में पीपल के पेड़ को राखी बाँध रक्षाबंधन का त्यौहार जश्न के साथ मनाया। इस क्रम में CM नीतीश कुमार ने सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को सुरक्षा का एक वचन देते हैं, उसी तरह से हम सभी को भी अपने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उन्हें रक्षा सूत्र बाँध एक वचन देना होगा ताकि वो भी हमारी रक्षा कर सकें।

CM नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2012 से बिहार में हम लोगों ने इसे वृक्ष रक्षा दिवस के रूप में मनाना शुरू किया था। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम सभी को पौधरोपण करना है और उसकी रक्षा करनी है। नीतीश कुमार ने कहा कि अब तो जल जीवन हरियाली के तहत भी ऐसा ही किया जा रहा है। बिहार राज्य में हरियाली का माहौल बनना चाहिए और ये सभी लोगों के हित में होगा। इस दौरान नीतीश कुमार ने कई पेड़ों को पानी भी दिया। मौके पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।

जातीय जनगणना करा लेना चाहिएः नीतीश कुमार

वहीं बात दूसरी ओर की करें तो PM नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात को लेकर किए गए सवाल पर CM नीतीश कुमार ने कहा कि PM को लेकर कुल 11 लोगों को मिलना है। कुछ लोग तो दिल्ली जा भी चुके हैं। तो वही रविवार की शाम वह दिल्ली जा रहे हैं। जातीय जनगणना पर CM नीतीश कुमार ने फिर कहा कि यह बहुत आवश्यक है। बिहार में पूर्ण रूप से जातीय जनगणना करा लेनी चाहिए। इससे सभी को फायदा ही होगा। इस दौरान उन्होंने UP के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर भी शोक भी व्यक्त किया। इसके पहले CM नीतीश कुमार अपनी बहन उषा देवी के घर पर पहुँचकर उनसे राखी बंधवाई। साथ ही उन्हें शॉल देकर सम्मानित भी किया।

Join Us

Leave a Comment