आज संपूर्ण भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मना रहा है। भारत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों में जो उमंग और उत्साह होता है, उसका वर्णन शायद ही शब्दों में किया जा सके। बच्चे से लेकर बूढ़े नौजवान तक बड़े ही उत्साह के साथ इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। चाहे साईकिल हो या मोटरसाइकिल तिरंगा के झंडे से सुसज्जित या बच्चों के हाथ में तिरंगा का वह बैज देश के प्रति प्यार और उमंग को दर्शाता है। यहीं अपने मुल्क की खूबसूरती है।
आज संपूर्ण देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशवासी जश्न ए आजादी के के रंगों में सराबोर है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में 14 हजार फुट की ऊंचाई पर भारत माता के नारे लगाते हुए स्थित पैंगोंग त्सो झील के किनारे तिरंगा फहराकर स्वाधीनता दिवस को सेलिब्रेट किया।
बता दें कि देश 75 बा स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए हैं। सड़कों पर भी आमजन देशभक्ति से ओतप्रोत दिखाई प्रतीत हो रहे हैं। तमाम शिक्षण संस्थान से लेकर कॉलेज तक गुब्बारों और फूलों से रंगा नजर आ रहा है। कोरोना के प्रभाव के बावजूद लोगों में किसी तरह की उत्साह और उमंग में कोई कमी नजर नहीं आ रही है।उधर प्रधानमंत्री मोदी ने भी लाल किले के प्राचीर किले से तिरंगा फहरकर देश को संबोधित किया।
बता दें कि आज ही के दिन यानी 15 अगस्त को हमारा भारत ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था, इसीलिए आज के दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्या भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। हर साल इस दिन को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है।