स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र ओर जमुई से सांसद चिराग पासवान ने यह बयान दिया है कि, बिहार की सियासी समीकरण को बदलेंगे। साथ ही लोजपा के असली नेता बताए जाने वाले लालू यादव के बयान के बाद लालू यादव के लिए धन्यवाद प्रकट किया है।
चिराग पासवान उत्तर बिहार में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सूबे के राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपने राजभवन गए थे। मीडिया से बातचीत में चिराग ने कहा कि- लालू जी को मैं पिता की तरह मानता हूं। उन्होंने मेरे पिता स्वर्गीय पासवान जी के साथ बहुत सारे काम किए। मेरे पिता और लालू जी का व्यक्तिगत संबंध रहा है।
राजनीति कौशल के धनी कहे जाने वाले लालू यादव ने बयान दिया था कि चिराग पासवान बिहार में किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं। दलितों में उनकी मजबूत पकड़ है, निश्चित तौर पर भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि खुद को “मोदी का हनुमान” कहने वाले चिराग इन दिनों उत्तर प्रदेश की आशीर्वाद यात्रा की तैयारी में जुटे हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व बिहार में उनकी आशीर्वाद यात्रा संपन्न हुई है, जहां अपार जनसमर्थन मिला था।