Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 : बिहार के ज़िलों में होगी कुल 6570 पदों पर लेखपाल IT सहायक की भर्ती।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 : बिहार में नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (BGSYS) ने बिहार लेखपाल आईटी सहायक (Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024) के पदों पर भर्ती के लिए 6570 पदों पर आवेदन मांगे हैं। पुरुष उम्मीदवारों के लिए 4270 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 2300 पद होंगे।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 का शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक योग्यता के तौर पर बीकॉम, एमकॉम या सीए इंटर होना अनिवार्य है। पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने इस पद के लिए आवेदन मांगे हैं। 15 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे से 14 मई 2024 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलेगी। अप्रैल से bgsys.bihar.gov.in पर आवेदन की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़े : Bihar Land Partition Rule : बिहार में नए नियम के अनुसार बेटियों को भी देना होगा पूरा हिस्सा।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 का नियुक्ति प्रक्रिया और सैलरी

आउटसोर्सिंग एजेंसियां योग्य उम्मीदवारों को चुनेंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चुनेगी। कम आईटी असिस्टेंट की सैलरी, कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त अकाउंटेंट को 20,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। उन्हें पंचायतों के सही लेखा दस्तावेजों को बनाए रखना होगा और योजना पर खर्च की गई रकम का पूरा हिसाब-किताब रखना होगा। खर्च होने के बाद लेखापाल और आईटी सहायक को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का भी बड़ा दायित्व होगा।

Join Us

Leave a Comment