Chery Little Ant: भारत में लॉन्च होगी 420 किमी रेंज वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, MG कॉमेट से होगा सामना।

Chery Little Ant: भारत में लगातार इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग हो रही है। वहीं भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार की चर्चा होती है तो सबसे पहला नाम एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार का आता है। लेकिन मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है जिसके बाद वह भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार बन जायेगी। दरअसल लॉन्च होने वाली इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Chery Little Ant है।

Chery Little Ant का लुक और वेरिएंट्स।

इस इलेक्ट्रिक कार का लुक काफी जबरदस्त है। इस कार में सात कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें हरा, सफेद, नीला, गुलाबी, हल्का हरा, ग्रे और बैंगनी कलर शामिल है। इस कार में एलईडी लाइट्स के साथ एलाय व्हील्स का भी इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। काफी लोग इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होने का इंतेजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Revolt RV400 BRZ नए और बेहतर डिजाइन के साथ हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत, रेंज और बुकिंग प्रोसेस।

Chery Little Ant के फ़ीचर्स।

चेरी लिटिल एंट इलेक्ट्रिक कार में 34 KwH लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो केवल 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद Chery Little Ant इलेक्ट्रिक कार 420 किमी तक की रेंज देती है। इस कार में टच स्क्रीन डिस्प्ले, छोटा म्यूजिक सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, बैटरी स्टेटस, USB चार्जिंग पोर्ट, 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है।

Chery Little Ant की कीमत।

इस कार में उपयोग किए गए मोटर से यह कार केवल 10 सेकंड में 0 से 100 किमी/घूमते की स्पीड प्राप्त कर लेती है। वहीं Chery Little Ant इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है जो एक इलेक्ट्रिक कार के लिए काफी अच्छी है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपए है। संभावना जताई जा रही है कि Chery के इस को जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जाएगा जिसका मुकाबला एमजी हेक्टर के कॉमेट से होगा।

Join Us

1 thought on “Chery Little Ant: भारत में लॉन्च होगी 420 किमी रेंज वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, MG कॉमेट से होगा सामना।”

Leave a Comment